menu-icon
India Daily

प्रेमी-प्रेमिका फ्लैट में मना रहे थे रंगरेलियां, आ धमकी बीवी, वीडियो में देखें पकड़े जाने के डर से 10वीं मंजिल से कैसे लटकी युवती

एक शादीशुदा आदमी अपनी कथित प्रेमिका के साथ समय बिता रहा था, तभी उसकी पत्नी अचानक घर पर आ जाती है. डर के मारे प्रेमिका 10वीं मंजिल की बालकनी से लटक जाती है. अगर वह गिर जाती तो उसकी जान जा सकती थी.

auth-image
Edited By: Anuj
Girlfriend Hanging from 10th Floor Balcony in chaina, Video Viral

नई दिल्ली: रिश्तों में धोखा देना बहुत नुकसानदायक होता है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इसे नहीं छोड़ते. वे यह नहीं सोचते कि बेवफाई से तीन लोगों की जिंदगी प्रभावित हो सकती है. हाल ही में चीन से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो दिखाता है कि धोखे का नतीजा कितना खतरनाक हो सकता है.

 10वीं मंजिल की बालकनी से लटकी प्रेमिका

जानकारी के अनुसार, एक शादीशुदा आदमी अपनी कथित प्रेमिका के साथ समय बिता रहा था, तभी उसकी पत्नी अचानक घर आ जाती है. डर के मारे प्रेमिका 10वीं मंजिल की बालकनी से लटक जाती है. अगर वह गिर जाती तो उसकी जान जा सकती थी और पति-पत्नी के रिश्ते में भी दरार आ जाती. अब यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lindaikejiblog (@lindaikejiblogofficial)

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में सफेद कपड़े पहने युवती खिड़की के बाहर बहुत ही संकरे किनारे पर चलती नजर आ रही है. उसके नीचे गहरी खाई जैसी जगह है. खिड़की के अंदर उसका प्रेमी, जो बिना शर्ट के है, कुछ कहता है और फिर गायब हो जाता है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर किया गया

महिला हाथ में मोबाइल पकड़े धीरे-धीरे नीचे उतरने की कोशिश करती है. वह पाइप और खिड़कियों की मदद से 10वीं से 9वीं मंजिल तक पहुंचती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक समय पर वह पूरी तरह पाइप पर लटक जाती है और संतुलन बनाए रखते हुए पास की खिड़की पर दस्तक देती है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इंस्टाग्रम पर @lindaikejiblogofficial नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है.

वीडियो सिर्फ एक रोमांचक दृश्य नहीं

यह वीडियो सिर्फ एक रोमांचक दृश्य नहीं है, बल्कि रिश्तों में धोखे और बेवफाई के गंभीर परिणामों की भी चेतावनी देता है. धोखा देने वाले अक्सर यह नहीं सोचते कि उनकी हरकतों से कितने लोग प्रभावित होते हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @lindaikejiblogofficial पर भी शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस घटना ने साफ कर दिया है कि रिश्तों में विश्वास की कितनी अहमियत है. धोखा सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और कई लोगों की जिंदगी को प्रभावित करता है. इसलिए हमेशा सच बोलना और भरोसा बनाए रखना ही सही रास्ता है.