नई दिल्ली: ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ जो क्रिकेट फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली लेकिन मैच का असली रोमांच स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच हुई तीखी नोंक-झोंक में था.
दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर भड़के और मैदान पर गर्मागर्म बहस हुई. यह वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आर्चर और स्मिथ दोनों आपस में बहस करते हुए नजर आए.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 65 रनों की जरूरत थी. स्टीव स्मिथ और जेक वेदराल्ड ने बिना कोई परेशानी के लक्ष्य हासिल कर लिया. स्मिथ 23* और वेदराल्ड 17* पर नाबाद रहे.
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ही इंग्लैंड के लिए दो विकेट निकाल पाए थे, वो भी गस एटकिन्सन ने लिए. इंग्लैंड की पूरी टीम दिन-रात के इस टेस्ट में लड़खड़ा गई और आसानी से हार मान ली.
चौथी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचना था, तब जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे. उनका नौवां ओवर चल रहा था. पहली गेंद पर स्मिथ ने शानदार चौका जड़ दिया. इसके बाद दूसरी गेंद के बाद स्मिथ ने आर्चर की तरफ देखकर कुछ कहा जो कैमरे में कैद हो गया.
स्मिथ ने कहा, "चैंपियन, जब कुछ दांव पर नहीं होता तब तेज गेंद फेंका करो." यह बात जोफ्रा आर्चर को बुरी लगी. अगली गेंद उन्होंने 149-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से छोटी फेंकी. स्मिथ ने उस बाउंसर को भी किसी तरह बाउंड्री के बाहर भेज दिया. आर्चर गुस्से में बल्लेबाजों की तरफ बढ़े और कुछ तीखे शब्द कहे. स्मिथ भी पीछे नहीं हटे. दोनों के बीच कुछ देर तक जुबानी जंग चलती रही.
"Bowl fast when there's nothing going on champion."
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2025
Steve Smith v Jofra Archer was seriously spicy 🍿 #Ashes pic.twitter.com/jfa4PiZyb2
उसके बाद जो गेंद आई, वह फिर से बाउंसर थी. इस बार स्टीव स्मिथ ने उसे हुक किया और गेंद सीधा छक्के के लिए गई. जैसे ही बॉल बाउंड्री के बाहर गई स्मिथ ने मुस्कुराते हुए आर्चर की तरफ देखा. जोफ्रा के पास कहने को कुछ नहीं बचा. वे हल्की सी मुस्कान के साथ अपनी रन-अप पर वापस चले गए.
गेंदबाजी में माइकल नेसर ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके. बेन स्टोक्स और विल जैक्स ने थोड़ा संघर्ष करने की कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा देर नहीं टिकने दिया. सिर्फ 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने मैच खत्म कर दिया.