नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंबे दौरे का आखिरी पड़ाव शुरू होने वाला है. टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम ने 2-0 से बाजी मारी थी, जबकि वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से शानदार वापसी की.
अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जो फैंस के लिए भरपूर रोमांच लेकर आएगी. इस सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होने वाली है और सीरीज में रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद है.
यह सीरीज 9 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगी. सभी मैच रात 7 बजे से शुरू होंगे, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा.
दोनों टीमों के बीच अब तक 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं. इसमें भारतीय टीम का दबदबा रहा है. भारत ने 18 मुकाबले जीते हैं साउथ अफ्रीका ने 12 में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. ऐसे में टीम इंडिया मनोबल के साथ मैदान में उतरेगी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. ऐसे में अगर आप टीवी पर मुकाबले को देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं.
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर की जाएगी. ऐसे में आप इस मुकाबले को अगर मोबाईल या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, तो इसके ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.
एडन मार्क्रम (कप्तान), ओट्टीनल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोर्जी, डोनोवोन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिक नॉर्किया, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका.