ब्रिसबेन, गाबा: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025 का दूसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन गाबा में खेला गया. इस मुकाबले में कंगारु टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. अब दूसरे मुकाबले में भी कंगारु टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
गाबा टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया और दूसरी पारी में पूरी टीम 241 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में भारी बढ़त होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को मेहमान टीम 65 रनों का लक्ष्य दे सकी.
इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 8 मुकाबले को अपने नाम कर लिया. कंगारु टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार छक्का लगाते हुए मुकाबले को समाप्त किया.
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 334 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतक लगाया था, जबकि मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट हासिल किए थे. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में 511 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.
कंगारु टीम के लिए जेक वेदरहल्ड, मार्नस लाबुशेन, कप्तान स्टीव स्मिथ, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने अर्धशतक लगाया था. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए थे.
दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी फेल हो गई. कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी 50 रनों के आंकड़े को नहीं छू सका. ऐसे में इंग्लिश टीम 241 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को 65 रनों का ही लक्ष्य दे सकी.
65 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवाकर इसे हासिल कर लिया. जेक वेदरहल्ड 17, जबकि स्टीव स्मिथ 9 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली.