menu-icon
India Daily

'मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं...', स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल संग शादी टूटने को लेकर तोड़ी चुप्पी, लोगों से की ये विनती

इंडिया की क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी ऑफिशियली कैंसिल कर दी गई है। मंधाना ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा और कन्फर्म किया कि हफ्तों की अटकलों के बाद परिवारों ने शादी कैंसिल कर दी है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Smriti Mandhana India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली:  भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कम्पोजर पालाश मुच्छल की शादी आधिकारिक रूप से रद्द कर दी गई है. हफ्तों से चल रही अटकलों के बीच स्मृति ने आखिरकार इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके पुष्टि कर दी कि दोनों परिवारों ने शादी आगे न बढ़ाने का फैसला किया है.

7 दिसंबर को पोस्ट किए गए अपने बयान में स्मृति ने कहा कि वह अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना चाहती हैं, लेकिन यह जानकारी देना जरूरी था. उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर बहुत बातें की जा रही थीं. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि शादी अब रद्द हो चुकी है. कृपया दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें.'

स्मृति ने आगे कहा कि उनका ध्यान अब सिर्फ क्रिकेट पर रहेगा. उन्होंने लिखा कि देश का प्रतिनिधित्व करना ही उनके जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है और वह आगे भी भारत को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करती रहेंगी.

शादी क्यों टूटी?

स्मृति और पालाश की शादी 23 नवंबर 2025 को सांगली में होनी थी. लेकिन समारोह की सुबह स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इसी बीच पालाश भी गंभीर तनाव के कारण अस्पताल पहुंचे. दोनों परिवार इस दोहरी संकट से टूट गए और शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया.

इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगीं कि पालाश ने धोखा दिया है. पालाश के परिवार ने इन आरोपों को झूठा बताया और अफवाह फैलाने वालों की निंदा की. कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दीं. स्मृति की करीबी दोस्त और टीम इंडिया की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज़ ने WBBL छोड़कर स्मृति के साथ रहने का फैसला किया था.

पालाश मुच्छल का बयान

स्मृति के बयान के बाद पालाश ने भी कहा कि वह अपने रिश्ते से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि उनके बारे में फैलाए जा रहे फेक आरोप उनकी निजी ज़िंदगी के लिए बहुत तकलीफदेह हैं. पालाश ने चेतावनी दी कि किसी भी फेक न्यूज या मानहानि करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर संकेत

फैंस ने गौर किया कि स्मृति ने पालाश को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. साथ ही, कुछ दिन पहले पोस्ट किए गए एक वीडियो में वह अपनी इंगेजमेंट रिंग भी नहीं पहने थीं, जिससे ब्रेकअप की खबरें और तेज हो गईं. अब स्मृति अपने नियमित क्रिकेट शेड्यूल में लौटेंगी और आने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी भी करेंगी.