menu-icon
India Daily

विराट कोहली बनाएंगे 100 इंटरनेशनल शतक! भारत के पूर्व महान बल्लेबाज ने भविष्यवाणी कर बताया कैसे होगा 'चमत्कार'?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिखे थे. ऐसे में अब उनके 100 शतकों को लेकर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

Virat Kohli
Courtesy: BCCI (X)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया है. अब भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक मार सकते हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने 302 रन बनाए और इसके बाद से उनके 100 शतक लगाने की चर्चा तेज हो गई है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली का धमाकेदार प्रदर्शन

तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने कुल 302 रन बनाए. इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा. 10 महीने बाद घरेलू मैदान पर खेलते हुए विराट ने दिखा दिया कि वह अभी भी वनडे क्रिकेट के बेताज बादशाह हैं.

रांची और रायपुर में शतक जड़ने के बाद विशाखापट्नम में नाबाद 65 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और छह चौके लगाए. यह पुराना वाला आक्रामक विराट था, जो दस साल पहले सबको डराता था.

अब कुल 84 अंतरराष्ट्रीय शतक

इस शानदार सीरीज के बाद विराट कोहली के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 84 शतक हो गए हैं, जिनमें से 53 शतक सिर्फ वनडे में हैं. सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का विश्व रिकॉर्ड अब पहले से कहीं ज्यादा करीब लगने लगा है.

गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी

भारत के पूर्व महान ओपनर सुनील गावस्कर को पूरा यकीन है कि विराट यह मुकाम हासिल कर लेंगे. जियो हॉटस्टार पर बातचीत में गावस्कर ने कहा, "क्यों नहीं? अगर विराट अभी तीन-चार साल और खेलते हैं तो उन्हें सिर्फ 16 शतक और चाहिए."

गावस्कर ने आगे कहा, "जिस तरह से वे खेल रहे हैं, तीन मैचों की सीरीज में दो-दो शतक जड़ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अगर दो शतक लगा दिए तो 87 हो जाएंगे. फिर 100 तक पहुंचना बिलकुल मुमकिन है."

अभी लंबा सफर बाकी है

विराट कोहली ने टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे और आने वाले 2027 वर्ल्ड कप तक वे क्रिकेट खेलना चाहते हैं. अगर वे इसी फॉर्म और फिटनेस के साथ खेलते रहे तो सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी उनके नाम हो सकता है.

Topics