Asia Cup 2025: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को मुकाबला होना है. यह एशिया कप में दूसरा मौका होग जब भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होगा. मैच से पहले पाकिस्तान पैंतरा अपना रहा है. टीम ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है. या साफ कहें तो मीडिया के सवालों से भाग गई है.
पाकिस्तान टीम ने यह कदम अचानक उठाया है जिससे फैंस हैरान हैं. पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट चाहती है कि खिलाड़ी मैच से पहले किसी तरह की बाहरी हलचल और सवाल-जवाब से दूर रहें. साथ ही मानसिक रूप से मजबूत बने रहें. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप सुपर 4 के हाई-वोल्टेज मैच की जिम्मेदारी एक बार फिर अपने एलीट पैनल मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को सौंपी है, जबकि पीसीबी ने उन्हें रोस्टर से हटाने के बार-बार अनुरोध किया था.
हैंडशेक विवाद के बाद गर्म माहौल
पिछले रविवार को जब भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था, तब पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी थे. लेकिन ज़िम्बाब्वे का यह खिलाड़ी उस समय विवाद के केंद्र में आ गया जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय परंपरा का पालन नहीं किया. पाकिस्तानी टीम ने आईसीसी को दो मेल लिखे थे, पहले पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने का अनुरोध किया और फिर आईसीसी से उन्हें अपने मैचों से हटाने का अनुरोध किया. दोनों मांगों को आईसीसी ने सिरे से खारिज कर दिया.
पीसीबी ने की थी मीटिंग
आईसीसी ने बाद में पाइक्रॉफ्ट और पाकिस्तान टीम प्रबंधन के बीच एक बैठक आयोजित की, जिसमें कप्तान सलमान अली आगा, मुख्य कोच माइक हेसन और मैनेजर नवीद अकरम चीमा शामिल थे, जहां उन्होंने कहा कि उन्हें मांफी मागी है. आईसीसी ने इसके बाद एक अन्य ई-मेल में बताया कि पाइक्रॉफ्ट ने कभी माफी नहीं मांगी, बल्कि केवल गलत संचार पर खेद व्यक्त किया.