Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई में खेला गया, जो आखिरी ओवर तक चला. भारत ने इस थ्रिलर मैच को जीतकर खिताब अपने नाम किया. इस मैच में शिवम दुबे का प्रदर्शन ऐसा रहा कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने उन्हें 'गेम चेंजर' और जीत का सबसे बड़ा 'हीरो' करार दिया.
इरफान ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "शिवम दुबे ने पूरे टूर्नामेंट में नई गेंद से एक भी ओवर नहीं डाला, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में अचानक उन्हें गेंद थमा दी गई. दबाव में दो ओवर फेंके और सिर्फ 12 रन दिए. इससे सूर्यकुमार को स्पिनरों को अंत तक बचाने का मौका मिला. ऊपर से बल्ले से भी शानदार पारी खेली. कमाल का परफॉर्मेंस!'
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 29, 2025
यह मैच पलटने वाला पल शिवम की गेंदबाजी से ही आया. पूरे एशिया कप में शिवम को गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला था. टीम ने लंबी बल्लेबाजी लाइनअप के लिए उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर रखा, लेकिन फाइनल में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जोखिम भरा फैसला लिया. पावरप्ले में पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत को रोकने के लिए शिवम को नई गेंद सौंपी गई. उनकी सटीक लाइन-लेंथ ने विरोधी बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स से रोका. सिर्फ 12 रन देकर उन्होंने भारत को शुरुआती कंट्रोल दिलाया, जिससे स्पिनर कुलदीप और अक्षर अंतिम ओवरों में कमाल दिखा सके.
इरफान पठान ने शिवम दुबे को बताया फाइनल में जीत का सबसे बड़ा 'हीरो'
गेंदबाजी के अलावा, शिवम ने बल्लेबाजी में भी अहम भूमिका निभाई. तिलक वर्मा के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया. तिलक ने नाबाद 69 रन बनाए, लेकिन इरफान ने शिवम को हीरो चुना, क्योंकि तिलक या कुलदीप की बजाय दुबे का ऑलराउंड योगदान निर्णायक साबित हुआ. इरफान ने कहा, 'यह एक ही ओवर में पूरा मैच पलट गया. शिवम ने दबाव में साबित कर दिया कि वह क्यों खास हैं.'
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 28, 2025
इरफान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने पाकिस्तान को भी चिढ़ाया, 'संडे केसो रहा पड़ोसियों? आवाज वैसे भी नहीं आ रही.' एशिया कप 2025 में भारत की यह जीत सूर्यकुमार की कप्तानी और युवा खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा है. शिवम दुबे ने साबित किया कि वह टी20 क्रिकेट के लिए कितने खास हैं.