menu-icon
India Daily

IND vs PAK: शुभमन गिल नहीं! इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का अगला विराट कोहली

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और एशिया कप की ट्रॉफी को 9वीं बार अपने नाम किया. इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने टीम इंडिया के अगले विराट कोहली का नाम बताया है.

Irfan Pathan Virat Kohli
Courtesy: X

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हमेशा रोमांच से भरा होता है. 28 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, जिनकी शानदार बल्लेबाजी की तुलना पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने दिग्गज विराट कोहली से की. 

एशिया कप फाइनल में भारत को 147 रनों का लक्ष्य मिला था. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी ने भारत को आखिरी ओवर में जीत दिलाई. तिलक ने न सिर्फ संयम दिखाया बल्कि दबाव में भी शानदार शॉट्स खेले. उनकी इस पारी की तुलना विराट कोहली की 2022 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82 रनों की नाबाद पारी से की जा रही है. उस मैच में भी भारत मुश्किल में था लेकिन कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई थी.

इरफान पठान ने की तारीफ

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने तिलक की इस पारी की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में विराट कोहली जैसी पारी खेली. शांत, संयमित और दबाव में शानदार प्रदर्शन. यह उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन पारी है." 

तिलक और शिवम की साझेदारी

मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. शुरुआती बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन तिलक ने शिवम दुबे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. शिवम ने 22 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली, जिसने तिलक को एक छोर पर टिके रहने का मौका दिया. आखिरी दो गेंदों में भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया.

गेंदबाजों ने भी दिखाया दम

भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान को 146 रनों पर रोक दिया. स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को झकझोर दिया. उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.