Asia Cup 2025, IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में जीत टीम इंडिया के खाते में आई. इस एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार हराया और पाक टीम की बेइज्जती की.
गौतलब है कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया था. इस मुकाबले से पहले भारत में बॉयकॉट हो रहा था और इसको ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के प्लेयर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद कई विवाद सामने आए और पाकिस्तानी प्लेयर्स मैदान पर भारत को उकसाने वाली हरकतें करते रहे.
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया था. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने मेन इन ग्रीन के द्वारा दिए गए 128 रनों के लक्ष्य को 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया था और मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था. इसके बाद 21 सितंबर को दोनों टीमें सुपर-4 के मुकाबले में आमने-सामने आई और इस मैच में भी टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इसके अलावा फाइनल में भी पाकिस्तान को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों से टीम इंडिया ने हाथ नहीं मिलाया, तो उन्होंने यूएई के खिलाफ मुकाबला बॉयकॉट करने की धमकी दे डाली और वो मैच एक घंटे की देरी से शुरु हुआ था. तो वहीं भारत के हाथ नहीं मिलाने के खिलाफ उन्होंने आईसीसी में शिकायत की और कप्तान सूर्या पर राजनैतिक बयान देने का आरोप लगाया. इसके अलावा 21 सितंबर को खेले गए मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए.
पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल भावना की दुहाई देते रहे और भारत पर तरह-तरह के आरोप लगाते रहे लेकिन टीम इंडिया ने इन सभी चीजों का जवाब मैदान पर बखूबी ढंग से दिया और तीनों मुकाबले में जीत हासिल कर पाक टीम को हर बार शर्मिंदा किया.