Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल न सिर्फ भारत की रोमांचक जीत के लिए याद रखा जा रहा है, बल्कि सेरेमनी के दौरान जो विवाद हुए उसके लिए भी यह सुर्खियों में बना हुआ है. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद, भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
ट्रॉफी डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान भारतीय प्लेयर्स ने मंच पर कदम नहीं रखा. इसके जवाब में, मोहसिन नकवी भारतीय टीम को ट्रॉफी देने के बजाय उसे अपने साथ लेकर मंच से चले गए. इस हरकत को स्पोर्ट्मैनशिप के विरुद्ध माना जा रहा है.
इसके तुरंत बाद, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भारत का रुख साफ करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "हमने जानबूझकर एसीसी अध्यक्ष से ट्रॉफी न लेने का फैसला किया था. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें ट्रॉफी और मेडल छीनने का अधिकार है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के विरुद्ध था."
उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस साल नवंबर में दुबई में होने वाले आईसीसी सम्मेलन में नकवी के व्यवहार के खिलाफ कड़ा विरोध करेगा. सैकिया ने आगे बताया कि भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार क्यों किया. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक टकराव है, इसलिए भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी व्यक्ति से ट्रॉफी लेना सही नहीं था. उनके अनुसार, यह विरोध नकवी के रुख के खिलाफ था, न कि टूर्नामेंट के खिलाफ.
इस विवाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच होते आए तनावपूर्ण क्रिकेट कॉम्पेटिशन में एक नया चैप्टर जोड़ दिया है. जहां भारत ने मैदान पर अपनी जीत का जश्न मनाया. वहीं, मैदान के बाहर इस हरकत के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि आने वाले हफ्तों में आईसीसी और एसीसी इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.