Asia Cup 2025, IND vs SL: एशिया कप 2025 का फाइनल से पहले भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच साबित हुआ. इस मैच ने न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि दर्शकों की सांसें भी थाम दीं. लेकिन इस दौरान एक ऐसा पल आया जब ICC का एक नियम भारतीय टीम के लिए पहेली बन गया. श्रीलंका के बल्लेबाज दासुन शनाका रन आउट होने के बावजूद मैदान पर डटे रहे, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
मैच का फैसला सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां श्रीलंका की पारी के दौरान अर्शदीप सिंह ने चौथी गेंद फेंकी. इस गेंद पर शनाका चूक गए और रन लेने की कोशिश में कामिंदु मेंडिस तेजी से दौड़े. लेकिन विकेटकीपर संजू सैमसन ने तेजी दिखाते हुए सीधा थ्रो मारा और मेंडिस को रन आउट कर दिया. लेग अंपायर ने भी मेंडिस को आउट करार दे दिया. हर किसी को लगा कि श्रीलंका की पारी अब खत्म हो चुकी है.
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब पता चला कि अर्शदीप ने उसी गेंद पर शनाका के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील की थी. अंपायर ने शनाका को आउट दे दिया था. शनाका ने तुरंत DRS लिया और थर्ड अंपायर ने फैसला पलटते हुए शनाका को नॉट आउट करार दिया क्योंकि गेंद उनके बल्ले से नहीं टकराई थी.अब सवाल यह था कि अगर शनाका नॉट आउट थे, तो मेंडिस का रन आउट तो हो चुका था. लेकिन ICC के नियम ने यहां सबको चौंका दिया.
ICC के नियम 20.1.1.3 के मुताबिक, जब किसी बल्लेबाज को अंपायर आउट दे देता है, तो उस पल गेंद को 'डेड बॉल' मान लिया जाता है. भले ही बाद में DRS से वह फैसला पलट जाए, उस गेंद पर कोई और आउट नहीं हो सकता. इस मामले में, जब अंपायर ने शनाका को कॉट बिहाइंड आउट दिया, तो गेंद डेड हो गई थी. इसलिए संजू सैमसन द्वारा किया गया रन आउट अमान्य हो गया.
श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में सुपर ओवर में मात्र 2 रन बना सकी और इसके बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी. ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर 3 रन बना लिए और टीम इंडिया को जीत दिलाई.