Asia Cup 2025, IND vs SL: एशिया कप 2025 के सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच एक ऐसा रोमांचक मैच देखने को मिला, जिसने हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया. यह मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां अर्शदीप सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बाजी पलट दी.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 202 रनों का स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका की टीम ने भी जवाब में शानदार बल्लेबाजी की और 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए. स्कोर बराबर होने की वजह से यह मुकाबला सुपर ओवर में गया, जो एशिया कप 2025 का पहला सुपर ओवर था.
सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उनके लिए कुसल परेरा और दासुन शनाका क्रीज पर आए, जबकि भारत की ओर से गेंदबाजी का जिम्मा स्टार पेसर अर्शदीप सिंह ने संभाला. अर्शदीप ने पहली ही गेंद पर कमाल कर दिया. उनकी ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई गेंद पर कुसल परेरा ने शॉट खेला लेकिन रिंकू सिंह ने कवर्स पर शानदार कैच लपक लिया. पहली गेंद पर विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की टीम दबाव में आ गई. अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी में कोई ढील नहीं दी.
अर्शदीप की दूसरी गेंद पर कमिंदु मेंडिस स्ट्राइक रेट पर थे और वे एक रन बना सके. इसके अलावा तीसरी गेंद पर तीसरी गेंद पर शनाका कोई रन नहीं ले सके और फिर अर्शदीप ने एक वाइड गेंद फेंकी. चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना, जबकि पांचवीं बॉल पर अर्शदीप ने शनाका को जितेश शर्मा के हाथों कैच ऑउट करा दिया. इस तरह से श्रीलंका 2 रन ही बना सकी और भारत को 3 रनों का लक्ष्य दिया.
Arshdeep '𝘊𝘭𝘶𝘵𝘤𝘩' Singh 🔝🔥#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvSL pic.twitter.com/GnOq4conhn
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 26, 2025
3 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल क्रीज पर आए. श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी वानिंदु हसरंगा ने की. सूर्यकुमार ने पहली ही गेंद पर कवर्स की दिशा में शॉट खेला और तेजी से 3 रन दौड़कर भारत को जीत दिला दी. इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत कायम रखी.