menu-icon
India Daily

अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा के उस रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी, जिसे बनाने में हिटमैन ने लगाया अपना पूरा करियर

Asia Cup 2025, IND vs SL, Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और इसी कड़ी में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड भी बराबरी कर ली है.

mishra
अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा के उस रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी, जिसे बनाने में हिटमैन ने लगाया अपना पूरा करियर
Courtesy: @BCCI

Asia Cup 2025, IND vs SL, Abhishek Sharma: युवा सनसनी अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. एशिया कप 2025 में उनकी शानदार फॉर्म ने सभी का ध्यान खींचा है. श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबले में अभिषेक ने सिर्फ 31 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी के साथ उन्होंने न केवल भारत को मजबूत शुरुआत दी बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जिसे हासिल करने में दिग्गज रोहित शर्मा को अपने करियर का लंबा समय लगा. 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में अभिषेक ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की खूब खबर ली. उन्होंने 31 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के लगाकर 61 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सबको हैरान कर दिया. यह उनके टी20 करियर का एक और शानदार प्रदर्शन था. इस पारी के साथ अभिषेक ने 25 या उससे कम गेंदों में 6 बार अर्धशतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया. 

अभिषेक शर्मा ने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी

अभिषेक ने इस मैच में न केवल तेज अर्धशतक बनाया बल्कि एक और बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी की. उन्होंने टी20 क्रिकेट में लगातार 7 बार 30 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया. यह उपलब्धि इससे पहले केवल रोहित शर्मा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ही हासिल कर पाए थे. रोहित ने 2021-22 में भारत के लिए यह रिकॉर्ड बनाया था, जबकि रिजवान ने 2021 में ऐसा किया था. अभिषेक ने 2025 में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. यह रिकॉर्ड उनके लगातार शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है.

सूर्यकुमार और रोहित के साथ खास क्लब में शामिल

25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक बनाने के मामले में अभिषेक अब सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के साथ खड़े हैं. सूर्यकुमार ने 89 मैचों में 7 बार यह कारनामा किया, जबकि रोहित ने 423 टी20 मैचों में 6 बार ऐसा किया. अभिषेक ने केवल 159 मैचों में यह उपलब्धि हासिल कर ली. इस सूची में युवराज सिंह (4 बार) और केएल राहुल (3 बार) जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं लेकिन अभिषेक की यह उपलब्धि उनकी प्रतिभा और निरंतरता को दर्शाती है.