Asia Cup 2025, SL vs BAN Live Streaming: एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज खत्म हो चुके हैं और अब टूर्नामेंट अपने सबसे रोमांचक पड़ाव, सुपर फोर में पहुंच चुका है. इस चरण का पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं.
श्रीलंका की टीम, जिसकी कमान चरिथ असलंका के हाथों में है, टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. उन्होंने अपने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और इस मुकाबले में भी उनकी नजर जीत की हैट्रिक पर होगी. दूसरी ओर लिटन दास की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर सुपर फोर में जगह बनाई है. इस जीत ने उनके हौसले बुलंद कर दिए हैं और वे श्रीलंका के खिलाफ उसी जोश के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे.
इस टूर्नामेंट में श्रीलंका और बांग्लादेश पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं, जहां श्रीलंका ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी. अब बांग्लादेश की टीम इस हार का बदला लेने के लिए बेकरार है. यह मुकाबला न केवल सुपर फोर में आगे बढ़ने के लिए अहम है बल्कि बांग्लादेश के लिए सम्मान की लड़ाई भी है.
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला आज यानी 20 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने आने वाली हैं.
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से खेला जाएगा. इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 7:30 बजे से होने वाला है.
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले को अगर आप देखना चाहते हैं, तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव के ऐप और वेबसाइट पर की जाने वाली है. इसके अलावा फैनकोड पर भी आप इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं.
दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को अगर आप टीवी पर देखना चाहते हैं, तो इसका लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क किया जाएगा.