menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: एशिया कप में सुपर-4 की आज से होगी शुरुआत, जानें सभी टीमों के स्क्वाड और शेड्यूल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में आज यानी 20 सितंबर से सुपर-4 चरण की शुरुआत हो रही है. यहां पर सभी 4 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इसके लिए सभी टीमों का स्क्वाड और मैच का शेड्यूल क्या है.

Asia Cup 2025
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में रोमांचक मुकाबलों का दौर शुरू होने जा रहा है. एक हफ्ते से ज्यादा समय तक चले ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर-4 की टीमें तय हो चुकी हैं. सुपर-4 का आगाज आज, 20 सितंबर से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस लेख में हम आपको सुपर-4 के शेड्यूल, टीमों के स्क्वाड और कुछ खास बातों के बारे में बताएंगे.

सुपर-4 का शेड्यूलसुपर-4 का पहला मुकाबला आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दुबई में रात 8 बजे खेला जाएगा. इसके बाद 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भी दुबई में रात 8 बजे शुरू होगा. 

सुपर-4 का पूरा शेड्यूल

तारीख मैच समय स्थान
20 सितंबर बांग्लादेश बनाम श्रीलंका रात 8 बजे दुबई
21 सितंबर भारत बनाम पाकिस्तान रात 8 बजे दुबई
23 सितंबर पाकिस्तान बनाम श्रीलंका रात 8 बजे अबू धाबी
24 सितंबर बांग्लादेश बनाम भारत रात 8 बजे दुबई
25 सितंबर बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान रात 8 बजे दुबई
26 सितंबर भारत बनाम श्रीलंका रात 8 बजे दुबई
28 सितंबर फाइनल रात 8 बजे दुबई

सुपर-4 के लिए सभी टीमों के स्क्वाड

भारतभारतीय टीम, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, शानदार फॉर्म में है. ग्रुप स्टेज में भारत ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में कुछ विवाद भी देखने को मिले, जब भारतीय खिलाड़ियों ने हैंडशेक से इनकार किया था. भारत की बल्लेबाजी में शुभमन गिल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा सितारे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव गेंदबाजी में कमाल दिखा रहे हैं.

भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

पाकिस्तान का स्क्वाड 

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम आयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम.

श्रीलंका का स्क्वाड

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, दसुन शनака, वनिंदु हसारंगा, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मतीशा पथिराना, जेनिथ लियानागे.

बांग्लादेश का स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), तंजिद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहिद हृदय, जाकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन.