menu-icon
India Daily

IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान टी20 में कौन-किस पर है भारी? आंकड़े देख दंग रह जाएंगे आप

Asia Cup 2025, IND vs PAK Head to Head Record: भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में महामुकाबला होने वाला है. इस मैच से पहले आइए जानते हैं कि आखिर भारत और पाकिस्तान का टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.

India vs Pakistan
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025, IND vs PAK Head to Head Record: भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई में एशिया कप 2025 में आमने-सामने आने वाली है. इस मुकाबले से पहले भारतीय मैच का बॉयकॉट कर रहे हैं लेकिन टीम इंडिया इसके बाद भी मैच खेलने को तैयार है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जब भी होता है, तो फैंस काफी उत्साहित होते हैं लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है.

फैंस में काफी गुस्सा है और ऐसे में टीम इंडिया के लिए भी यह मैच आसान नहीं होने वाला है क्योंकि भारतीय टीम पर दोहरा दबाव है. ऐसे में हम जानने वाले हैं कि आखिर टीम इंडिया और पाकिस्तान का रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में कैसा रहा है. इसके अलावा दुबई में भी इन दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालने वाले हैं.

दुबई में कैसा है भारत का रिकॉर्ड

अगर भारतीय टीम का दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत को 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में देखना होगा कि इस मुकाबले में कौन-सी टीम जीत हासिल करने वाली है.

भारत-पाकिस्तान का कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 फॉर्मेट में कुल 13 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस दौरान भारत का दबदबा देखने को मिला है और टीम इंडिया पाकिस्तानी टीम पर पूरी तरह से हावी रही है. इस दौरान भारत ने 10 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान को 3 बार मुकाबले में जीत मिली है. इस तरह से भारत का पलड़ा भारी रहा है.

दुबई में कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

दुबई में भारत ने कुल 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं मेन इन ब्लू को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा पाकिस्तानी टीम ने इस मैदान पर 31 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 19 मैचों में जीत मिली है, जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. तो वहीं एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है.