Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 में एक-दूसरे का दुबई में आमना-सामना करने वाली हैं. इस मुकाबले से पहले भारत में लोग मैच का बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं. ऐसे में इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत के साथ पाकिस्तान का कोई मुकाबला नहीं है.
बता दें कि पाकिस्तानी टीम पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष कर रही है. उन्हें छोटी-छोटी टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है और ऐसे में पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में एक युवा टीम के साथ उतरने का फैसला किया है. ऐसे में मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कनेरिया कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से लाखों की भावनाएं निश्चित रूप से आहत हुई हैं और इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारत ने मैच नहीं खेला था और इसको लेकर कोई भी स्पष्टता नहीं है. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट का स्तर भी गिर गिया है और इसी वजह से दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले का कोई भी हाइप नहीं है."
कनेरिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "भारत के साथ पाकिस्तान की कोई तुलना नहीं की जा सकती है. इस समय पाकिस्तान की टीम छोटी टीमों से हार रही है और टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. इंग्लैंड के दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट सीरीज को बराबरी पर खत्म किया था. सूर्यकुमार यादव ऐसी ही बल्लेबाजी क्रम की अगुवाई कर रहे हैं और दोनों टीमों का कोई मुकाबला नहीं है."
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 2 मैचों में जीत मिली है. तो वहीं भारत को 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जो 2021 टी20 वर्ल्ड कप में मिली थी.