Asia Cup 2025, IND vs PAK Live Score Update: दुबई में एशिया कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. टीम ने 128 रन का टारगेट 16वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया. पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए.
11:30:01 PM
इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर-4 स्टेज में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सवा साल के अंदर लगातार तीसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
11:21:22 PM
भारत ने एशिया कप के मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगातर मैच खत्म किया. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए.
11:07:58 PM
13वें ओवर में भारतीय टीम ने तीसरा विकेट गंवाया. यहां तिलक वर्मा ने 31 बॉल पर 31 रन बनाए. उन्हें सईम अयूब ने बोल्ड कर दिया. सईम को तीसरा विकेट मिला है.
11:05:28 PM
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88 रन हो गया है. पाकिस्तानी स्पिनर्स की जमकर पिटाई हुई है. भारत बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है.
10:51:28 PM
भारत को जीत के लिए 40 रन चाहिए. भारतीय टीम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं. कप्तान सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं.
10:18:05 PM
टीम इंडिया ने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया है. शुभमन गिल सईम अयूब की बॉल पर लगातार दो चौके मारने के बाद आउट हुए. उन्हें अयूब ने विकेटकीपर मोहम्मद हारिस के हाथों स्टंपिंग कराया. गिल दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर अयूब की कैरम बॉल को मारने के लिए काफी आगे आ गए थे, फिर लौट नहीं सके. वे 10 रन ही बना सके.
10:09:59 PM
अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी की पहली दो गेंद पर चौका और छक्का मारकर शुरुआत की है. पहले ओवर में 12 रन बने.
09:46:12 PM
भारत को इस मुकाबले में 128 रनों का लक्ष्य मिला है. हालांकि, उनके लिए शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली और 127 रन पाकिस्तान ने बना लिए.
09:40:36 PM
पाकिस्तान ने मुकाबले में 9वां विकेट गंवा दिया है और जसप्रीत बुमराह ने सुफियान मुकीम को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. मुकीम 10 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
09:35:14 PM
पाकिस्तान ने इस मुकाबले में 19वें ओवर में 100 रन पूरे किए हैं और उन्होंने 8 विकेट गंवा दिए हैं.
09:33:36 PM
इस मुकाबले में पाकिस्तान को 8वां झटका लगा है और वरूण चक्रवर्ती ने फहीम अशरफ को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. अशरफ 11 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
09:23:44 PM
पाकिस्तान ने इस मुकाबले में सातवां विकेट गंवा दिया है और कुलदीप यादव ने साहिबजादा फरहान को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
09:09:14 PM
कुलदीप यादव ने पाकिस्तान का छठा विकेट झटकते हुए मोहम्मद नवाज को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वे पहली गेंद पर ही जीरो पर ऑउट हो गए.
09:05:43 PM
पाकिस्तान को इस मुकाबले में पांचवां झटका लगा है और कुलदीप यादव ने हसन नवाज को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. नवाज 5 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:54:27 PM
अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के कप्तान आगा को 2 रन पर आउट करके पाक टीम को चौथा झटका दिया. पाकिस्तान का स्कोर इस समय 10 ओवर के बाद 49 रन है.
08:44:07 PM
पाकिस्तान को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और उन्हें अक्षर पटेल ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. फखर 17 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं.
08:36:22 PM
जसप्रीत बुमराह के तीसरे ओवर में फरहान में एक और सिक्स जड़ा. पहले पावरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर 42 रन पर दो विकेट है,
08:25:28 PM
चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 26 रन पर दो विकेट है. बुमराह के इस ओवर में फरहान ने सिक्स जड़ा.
08:10:51 PM
पाकिस्तान को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. वे 3 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:04:17 PM
पाकिस्तान को इस मुकाबले में पहले झटका लगा है और हार्दिक पांड्या ने सैम अयूब को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. अयूब जीरो पर ऑउट हो गए.
07:37:43 PM
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद.
07:36:58 PM
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
07:32:52 PM
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
07:07:43 PM
भारत-पाकिस्तान मैच पर अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि मुझे ऐसे मामलों पर बात नहीं करनी चाहिए. फिर भी, मेरी निजी राय है कि भारत को नहीं खेलना चाहिए. मुझे लगता है कि जब हमारे लोगों का खून उन्होंने बहाया है, तो हमें उनके साथ क्यों खेलना चाहिए?..."
06:47:16 PM
पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए टीम इंडिया दुबई के स्टेडियम में पहुंच चुकी है. थोड़ी देर में टॉस होगा.
06:34:47 PM
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह क्रिकेट मैच बीसीसीआई बनाम पाकिस्तान है. उन्होंने लोगों से लाइव टेलीकॉस्ट नहीं देखने की अपील की है.
This cricket match is not India vs Pakistan but Team BCCI vs Pakistan, because Team India would never play with Terroristan and over the sentiments of the people of the country.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 14, 2025
Jai Hind. pic.twitter.com/Yqws64DNjg
06:06:01 PM
हरियाणा के हिसार में सिनेमा हॉल में भारत-पाकिस्तान मैच के लाइव प्रसारण को रद्द कर दिया गया है. सैनिकों के अनुरोध पर ये फैसला लिया गया है.
05:42:35 PM
दुबई पुलिस ने स्टेडियम में झंडे और बैनर ले जाने पर प्रतिबंध लगाने की सलाह जारी की.दुबई पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी प्रशंसक एक-दूसरे को ज़्यादा भड़काने में कामयाब न हो.
05:18:36 PM
भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिए.
VIDEO | AAP leader Saurabh Bhardwaj on the India–Pakistan Asia Cup match says, “It’s shameful, a complete failure of the government to allow an India–Pakistan match.”
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/OzueIui1jY
04:36:45 PM
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर का कि जो लोग कहते थे कि 'रगों में सिंदूर दौड़ता है', उन्हें अब जवाब देना चाहिए. सब जानते हैं कि पाकिस्तान भाजपा का सहयोगी है.
VIDEO | Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav on India–Pakistan Asia Cup match says, “It’s an India–Pakistan match... Those who once said that ‘sindoor runs in their veins’ should answer now. Everyone knows Pakistan is a partner of the BJP. Depending on their convenience, sometimes… pic.twitter.com/ik2QaaqJSV
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2025
04:08:40 PM
एशिया कप में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान को लेकर एक्ट्रेस रवीना टंडन का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम काली पट्टी बाँधकर खेलेगी.
So ok the match is on. I hope our team plays with black bands on and takes a knee . Before taking victory .
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 14, 2025
03:53:52 PM
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच से पहले खूब राजनीतिक ड्रामा हो रहा है. शिवसेना UBT प्रवक्ता आनंद दुबे ने मैच को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए विरोध में टीवी तोड़ दिया.
🚨 Drama over the India–Pakistan Asia Cup match!
— VARTA ( वार्ता ) (@varta24news) September 14, 2025
Uddhav Sena spokesperson Anand Dubey smashed a TV in protest, expressing anger against the clash.#AsiaCup #IndiaVsPakistan #Breaking #Mumbai pic.twitter.com/am66Xryx0B
03:33:43 PM
भारत पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिस गेल ने कहा कि ये मुकाबला दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए हमेशा उत्साह लेकर आता है. दोनों टीमें अपने सुपरस्टार्स से आगे बढ़ चुकी हैं, और यह प्रतिद्वंद्विता का नया दौर है। माहौल शानदार होगा और एक धमाकेदार मैच की उम्मीद है.
It's the #IndvsPak game again & it always brings excitement for fans across the globe. Both teams have moved on from their superstars, and it's the new era for the rivalry. The atmosphere will be great & hope for a cracker of a game. #AsiaCup2025 @Dafabet
— Chris Gayle (@henrygayle) September 14, 2025
01:10:13 PM
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि एक भारतीय के रूप में, मुझे लगता है कि यह हमारा व्यक्तिगत निर्णय है जो हमें लेना है, चाहे हम इसे देखना चाहें, चाहे हम इसे न देखना चाहें, चाहे हम जाना चाहें या न जाना चाहें और यह एक ऐसा निर्णय है जो भारत को लेना है, लेकिन आप क्रिकेटरों को खेलने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि वे खिलाड़ी हैं, उनसे देश का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद की जाती है.
#WATCH | Delhi: On India Vs Pakistan Asia Cup 2025 match, Actor Suniel Shetty says, "It's a world sporting body. They have to abide by those rules and regulations because there are a lot of other sports and a lot of athletes who are involved in them. As Indians, I think that is… pic.twitter.com/cKHHVkyWi1
— ANI (@ANI) September 14, 2025
02:54:24 PM
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि यह मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में हो रहा है.
VIDEO | Union minister Manohar Lal Khattar hits back at opposition over the India-Pakistan match, says, “The match is not happening in Pakistan but in Dubai.”
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/7y1fpPuUdn
02:54:37 PM
एशिया कप 2025 में रविवार शाम को दुबई में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "नीति में एकरूपता होनी चाहिए. अगर हम पाकिस्तान के साथ इसलिए बातचीत नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह आतंकवाद का सरकारी प्रायोजक बना हुआ है, तो हमें उसके साथ क्रिकेट भी नहीं खेलना चाहिए."
#WATCH | Chandigarh: On the India vs Pakistan match today in the Asia Cup 2025, Congress MP Manish Tewari says, "There has to be consistency of policy. If we are not engaging with Pakistan because it continues to be a State Sponsor of terror, then we should not play Cricket with… pic.twitter.com/rDJEDRgOLC
— ANI (@ANI) September 14, 2025
02:13:27 PM
एशिया कप 2025 में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों की मदद की है,पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है.
#WATCH | Nashik, Maharashtra: On the India vs Pakistan match today in the Asia Cup 2025, NCP-SCP leader Jitendra Awhad says, "Pakistan has always helped the terrorists. Pakistan is a terrorist country. Hindus, Muslims and every citizen of India know that Pakistan is our enemy." pic.twitter.com/bbBIOhc1ru
— ANI (@ANI) September 14, 2025
02:10:16 PM
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरूण चक्रवर्ती.
02:03:33 PM
भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई में एशिया कप 2025 के मुकाबले में आमने-सामने आने वाली हैं. यह मैच रात के 8 बजे से शुरु होने वाला है.