menu-icon
India Daily

IND vs PAK: 'भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस बहुत उत्साहित...', मुकाबले को लेकर क्या बोले 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल

Asia Cup 2025, IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला दुबई में होने वाला है. इस मुकाबले से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Chris Gayle
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला होने वाला है. इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं लेकिन भारत में इसको लेकर लगातार बॉयकॉट की मुहिम चलाई जा रही है. हालांकि, इसके बाद भी टीम इंडिया दुबई में भिड़ने वाली है. सूर्यकुमार यादव पहली बार अपनी कप्तानी में एशिया कप में भारत की अगुवाई करने वाले हैं.

ऐसे में इस मुकाबले से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपना रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि फैंस इस मुकाबले को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं. बता दें कि गेल भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में अकसर दिखाई देते हैं और अब उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. यही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्रिस गेल ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर दी प्रतिक्रिया

भारत में मुकाबले को लेकर चल रहे बॉयकॉट के बीच गेल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा ही उत्साहित करने वाला होता है और इस बार भी पूरी दुनिया के फैंस बहुत उत्साहित हैं. दोनों टीमें अपने सुपरस्टार खिलाड़ियों से आगे बढ़ चुकी हैं और इस प्रतिद्वंद्विता का यह नया दौर है. इसको लेकर माहौल बहुत ही अच्छा है और एक बेहतरीन मुकाबला होने की उम्मीद है."

भारत में विपक्ष का हंगामा

बता दें कि भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में खेलने की बात कही है. हालांकि, सरकार का साफ कहना है कि दोनों टीमों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी. तो वहीं विपक्ष एशिया कप में होने वाले मुकाबले का भी बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं लेकिन टीम इंडिया मुकाबला खेलने के लिए तैयार है.

पहले मुकाबले में दोनों टीमों की जीत

भारत ने अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी. टीम इंडिया ने यूएई को 57 रनों पर समेट दिया था और फिर 9 विकेट से जीत हासिल की थी. तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान के खिलाफ 93 रनों से जीत हासिल की थी.