menu-icon
India Daily

IND vs Oman: दो दोस्तों के बीच होगी 'जंग', भारत के खिलाफ मुकाबला करने मैदान पर उतरेगा कुलदीप यादव का बचपन का फ्रेंड

Asia Cup 2025, IND vs Oman: भारतीय टीम एशिया कप 2025 में ओमान का सामना आज करने वाली है. ऐसे में इस मुकाबले में दो दोस्त एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. कुलदीप यादव का दोस्त भारतीय टीम को छोड़कर आब ओमान के लिए खेलेगा.

mishra
IND vs Oman: दो दोस्तों के बीच होगी 'जंग', भारत के खिलाफ मुकाबला करने मैदान पर उतरेगा कुलदीप यादव का बचपन का फ्रेंड
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025, IND vs Oman: एशिया कप 2025 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले मैच में शुभमन गिल ने अपने बचपन के दोस्त सिमरनजीत सिंह के खिलाफ खेला और अब ग्रुप-ए के आखिरी मुकाबले में भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव अपने पुराने दोस्त विनायक शुक्ला के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. यह मुकाबला न केवल खेल का रोमांच लेकर आएगा बल्कि दो दोस्तों की पुरानी यादों को भी ताजा करेगा.

विनायक शुक्ला, जो अब ओमान की टीम का हिस्सा हैं, भारत में क्रिकेट की दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश में कई साल बिताए. उत्तर प्रदेश जैसे प्रतिस्पर्धी राज्य में क्रिकेट में जगह बनाना आसान नहीं था. विनायक ने 2021 में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहकर ओमान का रुख किया. वहां वह एक डेटा ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं और क्रिकेट को अपने सपनों के साथ जोड़े रखा है.

कुलदीप यादव के दोस्त विनायक शुक्ला ने किया खुलासा

विनायक ने बताया, "भारत छोड़ना मेरे लिए बहुत मुश्किल फैसला था. मैंने कानपुर में स्थानीय क्लबों में क्रिकेट खेलना शुरू किया, फिर कई शहरों में खेला, लेकिन मुझे उत्तर प्रदेश की टीम में मौका नहीं मिला." ओमान में उन्हें 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, जो उनके लिए एक बड़ा लम्हा था. विनायक ने कहा, "धोनी मेरे गुरु हैं. मैं उनसे कभी नहीं मिला, लेकिन उनकी तरह खेलने और नेतृत्व करने का सपना देखता हूं."

विनायक ने अपने करियर में कई बड़े खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया है. बंगाल में उन्होंने अशोक डिंडा और मनोज तिवारी जैसे खिलाड़ियों के साथ समय बिताया. कोलकाता नाइट राइडर्स के सेशन में उनकी मुलाकात दिनेश कार्तिक से हुई. इसके अलावा, मयंक अग्रवाल और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे रणजी खिलाड़ियों के खिलाफ भी उन्होंने खेला है.

कुलदीप के साथ पुरानी यादें

विनायक और कुलदीप यादव की दोस्ती कानपुर के क्रिकेट मैदानों से शुरू हुई. दोनों ने कई बार एक साथ और एक-दूसरे के खिलाफ स्थानीय क्लबों के लिए खेला. विनायक ने हंसते हुए एक पुरानी याद साझा की, "एक बार मैंने कुलदीप की गेंद पर चौका मारा था. उसने मजाक में कहा, 'अरे, बढ़िया शॉट!' उन दिनों की यादें मेरे लिए बहुत खास हैं."