Asia Cup 2023 Prize Money: एशिया कप 2023 की ट्रॉफी टीम इंडिया ने उठाई. फाइनल मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. पूरे टूर्नामेंट बढ़िया प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका फाइनल में फंस गई और महज 50 रन पर सिमट गई. भारत ने 7.1 ओवर में यह टारगेट हासिल कर लिया. भारत ने 8वीं बार ये खिताब अपने नाम किया. ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम इंडिया पर पैरों की बारिश हुई.
इनाम के तौर पर भारत को 1,75,000 डॉलर यानी करीब 1.24 करोड़ रुपये मिले, जबकि उपविजेता रही श्रीलंका को करीब 62.31 लाख रुपए मिले. नीचे देखिए किस खिलाड़ी को कितने पैसे मिले..
भारतीय क्रिकेट टीम- विजेता टीम को 1,75,000 डॉलर (1.24 करोड़ रुपये)
श्रीलंका क्रिकेट टीम- उपविजेता टीम को 75,000 डॉलर (62.31 लाख रुपये)
मोहम्मद सिराजः प्लेयर ऑफ द मैच को 5000 डॉलर (41.54 लाख रुपये) और ट्रॉफी
कुलदीप यादवः प्लेयर ऑफ द सीरीज- 50,000 डॉलर, (41.54 लाख रुपये)
रवींद्र जडेजाः बेस्ट कैच ऑफ द मैच (फाइनल) 3000 डॉलर (2.49 लाख)
श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफः पिच क्यूरेटर और मैदानकर्मियों के लिए 50,000 डॉलर (41.54 लाख रुपये)
Blue Brigade Dominates: Asia Cup Conquered! 💙🇮🇳#AsiaCup2023 pic.twitter.com/bQbfag0JOo
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 17, 2023
एशिया कप का खिताब टीम इंडिया ने जीता. फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज बने. जबकि कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया. कुलदीप यादव ने इस एशिया कप में कुल 9 शिकार किए हैं. उनकी फिरकी में कई दिग्गज फंसे. पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने 5 जबकि श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर में 4 शिकार किए थे. कुलदीप की इकॉनमी भी बढ़िया रही. इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया.