menu-icon
India Daily

Lionel Messi भारत में, Ferrari से लेकर Maserati तक; फुटबॉल के धुरंधर के पास शानदार कारों का कलेक्शन

लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत आ रहे हैं. कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में उनके सम्मान में कार्यक्रम होंगे. इसी बीच उनके मल्टी-मिलियन डॉलर सुपरकार कलेक्शन ने भी लोगों का ध्यान खींच लिया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Lionel Messi India Visit His Luxury Supercar Collection
Courtesy: PINTEREST

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे महान फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेसी एक बार फिर भारत की धरती पर कदम रख चुके हैं. 14 साल बाद हुई इस वापसी को लेकर देशभर के फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. मेसी 13 से 15 दिसंबर 2025 के बीच कोलकाता, मुंबई और दिल्ली का दौरे पर हैं . उनकी मौजूदगी भारतीय फुटबॉल के लिए एक बड़े जश्न की तरह देखी जा रही है.

हालांकि इस दौरे में मेसी मैदान पर खेलते नजर नहीं आएंगे, लेकिन उन्हें अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा. इसी के साथ मुंबई और दिल्ली में भी उनके लिए खास आयोजन रखे जाएंगे, जो युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे. यहां हम आपको उनके शानदार कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं. 

भारत में 14 साल बाद मेसी की वापसी

फुटबॉल इतिहास के सबसे बड़े नामों में शामिल लियोनेल मेसी एक बार फिर भारत आने वाले हैं. 14 साल बाद हो रही यह यात्रा उनके फैंस के लिए बेहद खास मानी जा रही है. पिछली बार कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले की यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं.

खेल से अलग सम्मान समारोहों पर रहेगा फोकस

इस बार मेसी मैदान पर खेलते नजर नहीं आएंगे, लेकिन उन्हें अलग-अलग शहरों में सम्मानित किए जाने की तैयारी है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में विशेष आयोजन और मुंबई व दिल्ली में फुटबॉल से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तावित हैं.

मेसी का लग्जरी कार कलेक्शन क्यों है चर्चा में

मेसी का नाम सिर्फ फुटबॉल के लिए नहीं, बल्कि उनके शानदार सुपरकार कलेक्शन के लिए भी जाना जाता है. उनके गैराज में दुनिया की सबसे महंगी और दुर्लभ कारें शामिल हैं, जिनकी कीमत कई मिलियन डॉलर में आंकी जाती है.

फेरारी 335 स्पोर्ट स्कैग्लिएटी

यह कार मेसी के कलेक्शन की सबसे खास कार मानी जाती है. सीमित संख्या में बनी यह फेरारी अपने समय की सबसे तेज और प्रतिष्ठित रेसिंग कारों में शामिल रही है. इसे ऑटोमोबाइल इतिहास की अनमोल धरोहर माना जाता है.

मासेराती और बेंटले की लग्जरी पहचान

मासेराती ग्रैनटूरिज्मो और बेंटले बेंटायगा मेसी की लग्जरी पसंद को दर्शाती हैं. ये कारें ताकत, आराम और प्रीमियम डिजाइन का संतुलन पेश करती हैं और रोजमर्रा की ड्राइव के लिए जानी जाती हैं.

ऑडी से जुड़ा पुराना रिश्ता

ऑडी RS6, A7, Q7 और R8 V10 जैसी कारें मेसी के गैराज का अहम हिस्सा हैं. ये कारें हाई परफॉर्मेंस और आधुनिक तकनीक के लिए मशहूर हैं और मेसी की प्रोफेशनल लाइफस्टाइल से मेल खाती हैं.

पगानी ज़ोंडा और मर्सिडीज की खास मौजूदगी

पगानी ज़ोंडा ट्राइकोलोर और मर्सिडीज एसएलएस एएमजी जैसी कारें मेसी के कलेक्शन को बेहद खास बनाती हैं. ये कारें दुनिया के चुनिंदा कलेक्टर्स के पास ही मौजूद हैं और लग्जरी की अलग पहचान रखती हैं.