Anil Kumble: विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जिसके बाद भारतीय टीम को नंबर 4 पर एक नए बल्लेबाज की तलाश है. इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में यह जगह भरना भारत के लिए बड़ी चुनौती है. जहां केएल राहुल और शुभमन गिल को इस जगह के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है, वहीं पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने करुण नायर को इस भूमिका के लिए चुना है.
विराट कोहली ने एक दशक से ज्यादा समय तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी की और कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं. उनके संन्यास के बाद टीम मैनेजमेंट के सामने यह सवाल है कि उनकी जगह कौन लेगा. कुंबले ने कहा, "नंबर 4 की पोजीशन के बारे में ज्यादा सोचा नहीं गया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा ने पहला टेस्ट नहीं खेला, जिसके बाद बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हुआ. राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन नंबर 4 के लिए कोई ठोस योजना नहीं दिखी."
अनिल कुंबले ने करुण नायर को नंबर 4 के लिए उपयुक्त बताते हुए उनकी हालिया फॉर्म और अनुभव की तारीफ की. कुंबले ने कहा, "करुण ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वे इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं, इसलिए वहां की परिस्थितियों से वाकिफ हैं. 30 साल की उम्र के बाद भी वे युवा हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है, तो यह घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा होगा."
करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था. आठ साल बाद उनकी वापसी की संभावना अब मजबूत हो रही है. कुंबले का मानना है कि अगर घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा, तो यह युवाओं के लिए निराशाजनक होगा. करुण की तकनीक और इंग्लैंड के हालात में खेलने का अनुभव उन्हें इस रेस में आगे रखता है.