menu-icon
India Daily

एशिया कप में 14 दिसंबर को एक बार फिर होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, ACC ने जारी किया किया शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर फैंस उत्साहित रहते हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से यह दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं और महामुकाबला देखने को मिल सकता है.

IND vs PAK
Courtesy: X

नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी है. एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अंडर-19 एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. 

भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला, जो 14 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मैच हमेशा की तरह पूरे उपमहाद्वीप में उत्साह की लहर दौड़ा देता है. अब फैंस को एक और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा.

टूर्नामेंट कब और कहाँ होगा?

अंडर-19 एशिया कप का आगाज 12 दिसंबर 2025 से होगा और फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा. सभी मैच दुबई (UAE) में खेले जाएंगे. ज्यादातर मैच ICC अकादमी के मैदानों पर होंगे. कुल 8 टीमें इस बार हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बाँटा गया है.

ग्रुप में फिर आमने-सामने भारत-पाकिस्तान

पहले की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप (ग्रुप A) में रखा गया है. इसका मतलब साफ है कि लीग स्टेज में ही दोनों टीमों का आमना-सामना होगा.

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान + दो क्वालीफायर टीमें (अभी नाम तय नहीं)
ग्रुप B: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान + एक क्वालीफायर टीम

भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख और दिन

सबसे बड़ा मुकाबला 14 दिसंबर 2025 (रविवार) को होगा. यह मैच दोपहर या शाम के सत्र में खेला जा सकता है (समय की आधिकारिक घोषणा बाद में होगी). क्रिकेट फैंस इसे लेकर पहले से ही उत्साहित हैं.

भारत का पहला मैच

भारतीय टीम अपना पहला मैच टूर्नामेंट के पहले दिन यानी 12 दिसंबर को खेलेगी. उसका मुकाबला क्वालीफायर-1 की विजेता टीम से होगा. अभी यह साफ नहीं है कि भारत का सामना किस टीम से होगा.

पूरा शेड्यूल एक नजर में

  • लीग मैच: 12 दिसंबर से शुरू
  • भारत vs पाकिस्तान: 14 दिसंबर
  • सेमीफाइनल: 19 दिसंबर
  • फाइनल: 21 दिसंबर 2025

अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी तैयारी

अगले साल यानी 2026 में अंडर-19 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में यह एशिया कप सभी एशियाई टीमों के लिए अपनी तैयारी परखने का आखिरी बड़ा मौका है. खासकर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतकर आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी.

टीम इंडिया से क्या उम्मीद?

भारत अंडर-19 स्तर पर हमेशा मजबूत टीम रही है. इस बार भी भारत खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जल्द ही BCCI भारतीय टीम की घोषणा करेगा. चर्चाओं में बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम सबसे आगे है. अगर वे टीम में चुने गए तो सबकी नजरें उन पर रहेंगी.