नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी है. एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अंडर-19 एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.
भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला, जो 14 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मैच हमेशा की तरह पूरे उपमहाद्वीप में उत्साह की लहर दौड़ा देता है. अब फैंस को एक और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा.
अंडर-19 एशिया कप का आगाज 12 दिसंबर 2025 से होगा और फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा. सभी मैच दुबई (UAE) में खेले जाएंगे. ज्यादातर मैच ICC अकादमी के मैदानों पर होंगे. कुल 8 टीमें इस बार हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बाँटा गया है.
पहले की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप (ग्रुप A) में रखा गया है. इसका मतलब साफ है कि लीग स्टेज में ही दोनों टीमों का आमना-सामना होगा.
ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान + दो क्वालीफायर टीमें (अभी नाम तय नहीं)
ग्रुप B: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान + एक क्वालीफायर टीम
सबसे बड़ा मुकाबला 14 दिसंबर 2025 (रविवार) को होगा. यह मैच दोपहर या शाम के सत्र में खेला जा सकता है (समय की आधिकारिक घोषणा बाद में होगी). क्रिकेट फैंस इसे लेकर पहले से ही उत्साहित हैं.
भारतीय टीम अपना पहला मैच टूर्नामेंट के पहले दिन यानी 12 दिसंबर को खेलेगी. उसका मुकाबला क्वालीफायर-1 की विजेता टीम से होगा. अभी यह साफ नहीं है कि भारत का सामना किस टीम से होगा.
The journey to the U19 Asian crown begins on 12th December! 😍
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) November 20, 2025
With the brightest young talents set to light up the UAE, the #DPWorldMensU19AsiaCup2025 promises high-quality cricket from the very first ball. Here’s your full run of fixtures! 🫡#ACC pic.twitter.com/f6ferPhURu
अगले साल यानी 2026 में अंडर-19 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में यह एशिया कप सभी एशियाई टीमों के लिए अपनी तैयारी परखने का आखिरी बड़ा मौका है. खासकर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतकर आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी.
भारत अंडर-19 स्तर पर हमेशा मजबूत टीम रही है. इस बार भी भारत खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जल्द ही BCCI भारतीय टीम की घोषणा करेगा. चर्चाओं में बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम सबसे आगे है. अगर वे टीम में चुने गए तो सबकी नजरें उन पर रहेंगी.