menu-icon
India Daily

'वे धोनी की तरह...', एबी डी विलियर्स ने टेम्बा बवुमा की तुलना कैप्टन कूल से की, जानें क्या बताई वजह?

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा अब तक अपनी कप्तानी में एक भी टेस्ट मैच में हारे हैं. ऐसे में एबी डी विलियर्स ने उनकी तुलना एमएस धोनी से की है.

Temba Bavuma
Courtesy: X

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने टेम्बा बवुमा की टेस्ट कप्तानी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. एबी का मानना है कि बवुमा ने सबको हैरान कर दिया है और उनकी कप्तानी की शैली महेंद्र सिंह धोनी से काफी मिलती जुलती है.

बता दें कि बवुमा ने अपनी कप्तानी में अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारा है. ऐसे में उनकी कप्तानी की तुलना मिस्टर 360 ने धोनी से की है और उनके जैसा शांत रहने वाला बताया है.

डी विलियर्स को नहीं हो रहा था भरोसा

2023 में जब टेम्बा बवुमा को दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया तब एबी डी विलियर्स को यह फैसला पूरी तरह पसंद नहीं आया था. उस समय दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम मुश्किल दौर से गुजर रही थी. बवुमा का बल्लेबाजी औसत भी सिर्फ 30 के आसपास था. बहुत से लोगों को लगा कि यह जोखिम भरा कदम है.

एबी ने खुद माना कि पहले कुछ सालों तक वे भी इस फैसले पर पूरी तरह यकीन नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने कहा, "मैं अपने दोस्तों से सालों से इस बारे में बात करता रहा. शुरू में मैं यह कहने से हिचकता था कि मुझे यह फैसला सही लग रहा है."

धोनी जैसी शांत कप्तानी

एबी डी विलियर्स ने बवुमा की तुलना सीधे-सीधे एमएस धोनी से की. उनका कहना है कि बवुमा दिखने में भले ही छोटे कद के और शांत स्वभाव के हैं लेकिन ड्रेसिंग रूम में उनकी बात का पूरा सम्मान होता है.

उन्होंने कहा, "टेम्बा कभी जोर से नहीं बोलते. वे शांत रहते हैं लेकिन जब बोलते हैं तो सब सुनते हैं. ठीक वैसे ही जैसे धोनी थे. धोनी भी कम बोलते थे लेकिन उनकी हर बात का वजन होता था."

भारत को उसके घर में 2-0 से हराया

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया. यह किसी भी विदेशी टीम के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. कोलकाता और गुवाहाटी की मुश्किल पिचों पर बवुमा ने पहले बल्ले से योगदान दिया और फिर कप्तानी से टीम को शानदार जीत दिलाई. दूसरा टेस्ट तो 408 रनों के बड़े अंतर से जीता गया.

Topics