menu-icon
India Daily

भारतीय क्रिकेट टीम के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी 5 टी20 मुकाबले

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला टीम के नए शेड्यूल का ऐलान किया है. टीम इंडिया दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 मुकाबले खेलने वाली है.

mishra
भारतीय क्रिकेट टीम के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी 5 टी20 मुकाबले
Courtesy: BCCIWomen (X)

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलती हुई नजर आने वाली है. बता दें कि वर्ल्ड कप 2025 अपने नाम करने के बाद भारत की महिला टीम पहली बार एक्शन में दिखेगी.

इस सीरीज की शुरुआत 21 दिसंबर से होने वाली है, जहां पर 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. ये सीरीज भारत के दो शहरों जिसमें विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं. टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करती हुए नजर आ सकती हैं.

एक्शन में दिखेगी भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद से टीम इंडिया ने अब तक कोई भी मुकाबला नहीं खेली है. हालांकि, अब वे एक्शन में दिखने वाली हैं और 21 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलती हुई दिखेंगी.

BCCI ने जारी किया शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पहले दो मुकाबले विशाखापट्टनम में खेले जाने हैं, जबकि आखिरी तीन मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

सीरीज की शुरुआत 21 दिसंबर से होने वाली है, जबकि इसकी समाप्ति 30 दिसंबर को होगी. इसके बाद 9 जनवरी से महिला प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होगी, जो 5 फरवरी तक खेला जाएगा.

विशाखापट्टनम में खेले गए थे वर्ल्ड कप के मुकाबले

बता दें कि हाल ही में विमेंस वर्ल्ड कप 2025 भारत की मेजबानी में खेला गया था. इसे भारत ने अपने नाम किया और पहली बार खिताब जीता था. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के दो मुकाबले विशाखापट्टनम में खेले गए थे. 

भारत ने इस मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सामना किया था. हालांकि, उन्हें दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब एक बार फिर से इस मैदान पर टीम इंडिया को दो मुकाबले खेलने हैं.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल-

मैच तारीख वेन्यू
पहला मैच 21 दिसंबर 2025 विशाखापट्टनम
दूसरा मैच 23 दिसंबर 2025 विशाखापट्टनम
तीसरा मैच 26 दिसंबर 2025 तिरुवनंतपुरम
चौथा मैच 28 दिसंबर 2025 तिरुवनंतपुरम
पांचवां मैच 30 दिसंबर 2025 तिरुवनंतपुरम