नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. खबरें आ रही हैं कि 2026 सीजन से पहले दो बड़ी टीमों के मालिक बदल सकते हैं. पहले से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बिक्री की बात चल रही थी.
अब राजस्थान रॉयल्स (RR) भी बिक्री के लिए तैयार हो गई है. फैंस और क्रिकेट जगत में इस खबर ने खासा उत्साह पैदा कर दिया है. बता दें कि आईपीएल 2026 से पहले टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए और संजू सैमसन को ट्रेड किया गया.
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के भाई और जाने-माने बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह खबर सबसे पहले साझा की.
उन्होंने लिखा, "मुझे सुनने में आया है कि एक नहीं दो IPL टीमें बिक्री के लिए हैं RCB और RR. लगता है लोग अभी की ऊंची वैल्यूएशन का फायदा उठाना चाहते हैं. दो टीमें बिक रही हैं और 4-5 खरीदार तैयार हैं. आखिर कौन खरीदेगा पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु या अमेरिका से कोई?"
राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी हिस्सेदारी रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप के पास है, जिसके पास लगभग 65% शेयर हैं. बाकी हिस्सेदारी में लाचलन मर्डोक (13%) और अमेरिकी निवेश कंपनी रेडबर्ड कैपिटल (15%) शामिल हैं.
पहले बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के पास भी 12% हिस्सा था लेकिन 2013 के सट्टेबाजी घोटाले और दो साल के बैन के बाद उन्होंने अपना हिस्सा बेच दिया था.
IPL आज दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय क्रिकेट लीग बन चुकी है. हर साल मीडिया राइट्स, स्पॉन्सरशिप और फ्रैंचाइजी वैल्यू में भारी बढ़ोतरी हो रही है.
इसी वजह से मौजूदा मालिक अपनी हिस्सेदारी बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं. एक साथ दो इतनी बड़ी और लोकप्रिय टीमों का बिकना अपने आप में बहुत बड़ी घटना है.
बाजार में चर्चा है कि कई बड़े घराने और विदेशी निवेशक इन टीमों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. पुणे, अहमदाबाद, मुंबई और बेंगलुरु के कुछ बड़े बिजनेस ग्रुप के नाम सामने आ रहे हैं.
इसके साथ ही अमेरिका से भी कुछ निवेशक बातचीत कर रहे हैं. आने वाले कुछ महीनों में यह साफ हो जाएगा कि राजस्थान रॉयल्स और RCB का नया मालिक कौन बनेगा.