साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज


Praveen Kumar Mishra
2025/11/28 10:33:41 IST

वनडे सीरीज

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होने वाली है. इसका पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा.

Credit: @BCCI (X)

गेंदबाजों की सूची

    ऐसे में आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ किस भारतीय गेंदबाज ने वनडे में सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं.

Credit: @BCCI (X)

1. अनिल कुंबले

    भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. कुंबले ने 40 मैचों में खेलते हुए 46 विकेट अपने नाम किए थे.

Credit: X

2. हरभजन सिंह

    पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने 24 मैचों में खेलते हुए 31 विकेट अपने नाम किए थे. इसी के साथ वे लिस्ट में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

Credit: X

3. जवागल श्रीनाथ

    पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 33 वनडे मैचों में खेलते हुए 28 विकेट चटकाए थे. इसी के साथ वे तीसरे स्थान पर काबिज हैं.

Credit: X

4. कुलदीप यादव

    टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का नाम भी इसमें शामिल है. यादव ने अब तक अफ्रीकी टीम के खिलाफ 13 मैच खेले हैं और 27 विकेट अपने नाम किए हैं. इसी के साथ वे चौथे स्थान पर काबिज हैं.

Credit: X

5. वेंकटेश प्रसाद

    पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 25 विकेट अपने नाम किए थे. इसी के साथ वे पांचवें स्थान पर काबिज हैं.

Credit: X
More Stories