ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने जो रूट को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज के पास सचिन तेंदुलकर का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. यह बयान तब आया जब शास्त्री कमेंट्री के दौरान रूट की बल्लेबाजी और उनके आंकड़ों पर चर्चा कर रहे थे.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी के साथ उनके टेस्ट करियर के रन 157 मैचों में 13,270 हो गए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. रूट, राहुल द्रविड़ (13,288) से सिर्फ 19 रन, जैक्स कैलिस (13,289) से 20 रन और रिकी पॉन्टिंग (13,378) से 109 रन पीछे हैं. शास्त्री ने कहा कि रूट अगले दो-तीन टेस्ट मैचों में इन दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं.
शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा कि रूट के पास न सिर्फ सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है, बल्कि वह इससे 3,000 रन ज्यादा भी बना सकते हैं. उन्होंने कहा, "रूट की उम्र देखिए. उन्होंने अभी तक 157 टेस्ट खेले हैं. अगले तीन टेस्ट में वह द्रविड़, कैलिस और पॉन्टिंग को पीछे छोड़ सकते हैं. उनके पास अभी 40 टेस्ट और चार साल का समय है. सचिन ने 200 टेस्ट खेले, लेकिन रूट अभी जवान हैं. अगर वह फॉर्म में रहे, तो सचिन से 3,000 रन ज्यादा भी बना सकते हैं."
कमेंट्री बॉक्स में शास्त्री के साथ मौजूद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल एथरटन ने एक हैरान करने वाला आंकड़ा साझा किया. स्काई स्पोर्ट्स के सांख्यिकी विशेषज्ञ बेनेडिक्ट बर्मेंज के अनुसार, जो रूट के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने की 60.28% संभावना है.
एथरटन ने हंसते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि यह आंकड़ा कैसे निकाला गया लेकिन यह चौंकाने वाला है." इस आंकड़े पर शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में कहा, "भारत में अभी रात हो रही है और लोग टीवी पर आखिरी सेशन देख रहे हैं. यह आंकड़ा सुनकर भारतीय फैंस खुश नहीं होंगे."