menu-icon
India Daily

ENG vs IND 4th Test: बुमराह-सिराज और कंबोज पर गुस्से से लाल हुआ पूर्व भारतीय कोच, ऑन एयर निकाली भड़ास

ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है. ऐसे में भारत के पूर्व कोच का टीम इंडिया के गेंदबाजों पर गुस्सा फूटा है. उन्होंने भारत की गेंदबाजी पर सवाल उठाए हैं.

Jasprit Bumrah Mohammed Siraj
Courtesy: Social Media

ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने तेजी से रन बनाए, जिससे पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का गुस्सा फूट पड़ा. कमेंट्री के दौरान उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर आलोचना की.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 46 ओवर में 2 विकेट खोकर 225 रन बना लिए थे और वह भारत से 133 रन पीछे था. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया और एक समय रन रेट 5.50 प्रति ओवर से भी ज्यादा हो गया. मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 58 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. डेब्यूटेंट अंशुल कंबोज ने 10 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया.

रवि शास्त्री का गुस्सा फूटा

 

12वें ओवर में जब जैक क्रॉली ने सिराज की गेंद पर शानदार चौका जड़ा, तो कमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने ऑन एयर कहा, "ये गेंदबाजी बिल्कुल निराशाजनक है. भारतीय गेंदबाजों में स्थिरता की कमी साफ दिख रही है. इस सेशन को देखकर लगता है कि कुछ गेंदें तो बेहद खराब थीं, कई बार तो बेकार."

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कोच होते तो यही बात कहते, तो शास्त्री ने जवाब दिया, "बिल्कुल, शायद मैं और सख्त शब्दों में कहता. थोड़ा देसी अंदाज में बोलता, जो और कड़वा लगता. कोच और गेंदबाजी कोच को गेंदबाजों से सख्ती से बात करनी चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करते, तो मैं खुद बोलता."

इंग्लैंड की मजबूत स्थिति

इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट (94) और जैक क्रॉली (84) ने 195 गेंदों में 166 रनों की शानदार साझेदारी की. दोनों अपने-अपने शतकों से चूक गए लेकिन जो रूट (11*) और ओली पोप (20*) नाबाद रहे. इंग्लैंड अब पहली पारी में बढ़त लेने की स्थिति में है.