Babar Azam: भारत हो या फिर पाकिस्तान दोनों जगहों पर क्रिकेट खिलाड़ियों का एक अलग ही माहौल और फैंन फॉलोइंग देखने को मिलता है. लोग अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए हर जुगत में लगे रहते हैं. लेकिन कई बार इसी फैन्स का न चाहते हुए भी स्टार उनका दिल दुखा देते हैं. जैसा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर कर रहे हैं. उनका एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में हुआ ये वाक्या
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम विश्व कप के समय से ही अपने प्रदर्शन को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. लेकिन फिर भी फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता तनिक भी कम नहीं हुई है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मैच में कुछ ऐसा वाक्या हुआ जो इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. हुआ कुछ यूं कि बाबर आजम मैच के दौरान जब अपने फैंस के आटोग्राफ दे रहे है कि एक महिला फैंन ने उनसे उनका कैप (टोपी) मांगा. इसमें बाबर आजम ने हंसते हुए कहा, 'मेरे पास भी एक ही हैं.'
Fan : "Bhai Mujhy apki Hat chaiye"
— JIMMRZ (@Jimmrz_) December 21, 2023
Babar : "Mery pas bii ik hii hai" and smiled. pic.twitter.com/qHpaOkoj9v
इसी साल गवां दी तीनों फॉर्मेंट की कप्तानी
वहीं बाबर के टेस्ट करियर की बात करें तो वो 50 टेस्ट मैचों में 47 की औसत से 3807 रन बना चुके हैं. हालांकि वर्तमान साल 2023 उनके काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. जहां वो 25 वनडे मैचों में 1065 रन बनाए तो वहीं टेस्ट में वो महज 23 की औसत से रन बना पाए. इसी के साथ उन्होंने विश्व कप में हार के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से कप्तानी भी छोड़ दी.