menu-icon
India Daily
share--v1

बेहद खूबसूरत हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की मां, इतनी उम्र में भी करती हैं मॉडलिंग

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की मां बला की खूबसूरत हैं. वे 75 साल की हैं और उम्र के इस पड़ाव में भी वे मॉडलिंग कर रही हैं.

Courtesy: instagram/mayemusk

बेहद खूबसूरत हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की मां, इतनी उम्र में भी करती हैं मॉडलिंग

बेहद खूबसूरत हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की मां, इतनी उम्र में भी करती हैं मॉडलिंग

Courtesy: instagram/mayemusk

बला की हैं खूबसूरत

दुनियां के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की मां मेय मस्क हैं. जो बेहद ही खूबसूरत हैं.

Courtesy: instagram/mayemusk

मां के साथ आते हैं नजर

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क कई इवेंट्स में अपनी मां के साथ ही नजर आते हैं.

75 साल की हैं उनकी मां

एलन मस्क की मां मेय मस्क 75 साल की हैं. वे खूबसूरती और फैशन के मामले में किसी से भी कम नहीं हैं. instagram/mayemusk

Courtesy: instagram/mayemusk

करती हैं ये काम

मेय मस्क पैसे से मॉडल, डायटिशियन हैं. इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ को लेकर कई किताबें भी लिखी हैं.

Courtesy: instagram/mayemusk

पति से हो गया था तलाक

मेय ने एलन मस्क के पिता एरल से 1970 में शादी की थी. शादी के नौ साल बाद 1979 में उनका तलाक भी हो गया था. मेय के तीन बच्चे हैं.

Courtesy: instagram/mayemusk

इस मैग्जीन के कवर पर आने वाली हैं पहली महिला

वे स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट इशू मैगजीन के कवर पेज पर आने वाली सबसे अधिक उम्र वाली पहली महिला है.

Courtesy: instagram/mayemusk

सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं अपनी फोटोज

मेय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज भी शेयर करती हैं.

Courtesy: instagram/mayemusk

जन्म से जीनियस हैं एलन

एलन की मां मेय बताती हैं कि जब वे 3 साल के थे, तब से मेय जानती हैं कि वे जीनियस हैं.

Courtesy: instagram/mayemusk

15 साल की उम्र से कर रही हैं मॉडलिंग

मेय का जन्म 19 अप्रैल 1948 में हुआ था. वे 15 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं. उनका जन्म कनाडा में हुआ था. बचपन में वे दक्षिण अफ्रीका आ गई थीं.

Courtesy: instagram/mayemusk

बढ़ती उम्र को छिपाने की जरूरत नहीं है.

मेय का मानना है कि बढ़ती उम्र छिपाने की कोई जरूरत नहीं है. वो दुनियाभर में घूमती है.