सलमान खान ने बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही आकांक्षा पुरी पर काफी गुस्सा किया था. दरअसल, उस वक्त आकांक्षा पुरी शो का हिस्सा थी और भाईजान शो को होस्ट कर रहे थे.
आकांक्षा पुरी को एक टास्क मिला था जिसमें उनको अपने को-कंटेस्टेंट को लिप किस करना था. हालांकि, अदाकारा इसके लिए मना कर सकती थी लेकिन उन्होंने नहीं किया.
एक्ट्रेस ने उसके लिए मना नहीं किया और नेशनल टीवी पर उन्होंने किस किया जिसके बाद शो को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया.
वहीं सलमान खान ने भी आकांक्षा पुरी को जमकर सुनाया और कहा कि आपको एक बार भी नहीं लगा कि आप ये नेशनल टीवी पर कर रही हैं.
बरहाल उसके बाद ही आकांक्षा पुरी शो से निकल गईं और बाहर आकर उन्होंने सफाई भी दी कि उन्होंने गेम के जरिए उसको किया.
आकांक्षा को लोगों ने काफी ट्रोल किया, एक्ट्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी गंदे कमेंट्स भी किए गए.
आपको बता दें कि आकांक्षा पुरी बिग बॉस से पहले रियलिटी शो मीका दी वोटी में नजर आई थीं जिसमें वो विनर भी बनीं.
आकांक्षा पुरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने कई टीवी शोज में काम किया और अपनी पहचान बनाई.