दीपिका पादुकोण अभी-अभी मां बनीं हैं और उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के साथ-साथ खुद के स्टाइलिश लुक के लिए भी जानी जाती हैं. आइए आज हम आपको एक्ट्रेस के येलो साड़ी लुक के बारे में कुछ बाते बताते हैं. इन टिप्स को आप भी फॉलो कर सकते हैं.
एक्ट्रेस की ये साड़ी जिसका हैवी ब्लाउज उनकी साड़ी की सारी सुंदरता को बढ़ा रहा है. एक्ट्रेस ने इस दौरान येलो साड़ी के साथ ब्लैक फ्लावरी प्रिंटेड ब्लाउज पहना है. इस साड़ी में दीपिका की सुंदरता की हर कोई तारीफ कर रहा है.
इस साड़ी में आप दीपिका पादुकोण के साथ बन भी बना सकते हैं. इसके अलावा, बड़ी ईयरिंग्स के साथ इस साड़ी को कैरी करें. दीपिका की इस साड़ी को आप गणपति पूजा या फिर नवरात्र के टाइम पहन सकते हैं.
दीपिका पादुकोण की ये साड़ी काफी अलग और हटके हैं. इस साड़ी का ब्लाउज काफी अलग और हटके है. इसमें अभिनेत्री ने लॉन्ग स्लिव्स वाले ब्लाउज कैरी किया है. इस साड़ी के साथ दीपिका ने एक से बढ़कर एक पोज दिया.
दीपिका ने ये साड़ी चेन्नई एक्सप्रेस में पहनी थी. इस फिल्म में अभिनेत्री ने कांजीवरम साड़ी पहनी और ये साड़ी इन पर काफी जच रही थी. दीपिका की इस साड़ी की काफी तारीफ भी हुई.
दीपिका पादुकोण की ये मल्टीकलर वाली साड़ी आप पर काफी जचेगी. इसको आप किसी भी फंक्शन, पूजा वगैरह में भी पहन सकते हैं.