Valentine Day 2024: Burj Khalifa में फ्लैट से लेकर करोड़ों की अंगूठी तक, इन अभिनेत्रियों के महंगे वैलेंटाइन गिफ्ट्स
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को गिफ्ट में ब्रांड 'चोपर्ड' का एक ब्रेसलेट दिया था.
विराट ने अनुष्का को गिफ्ट में रूबी नेकलेस दिया था.
निक ने प्रियंका चोपड़ा को 'टिफनी एंड कंपनी' ब्रैंड का कीमती नेकलेस सेट दिया था.
शिल्पा शेट्टी को उनके पति राज कुंद्रा ने दुबई के बुर्ज खलीफा में 19वीं फ्लोर पर एक लग्जरी घर तोहफे में दिया था.
सैफ अली खान ने भी करीना को गिफ्ट में बुलगारी ब्रैंड की एक कीमती अगूंठी उपहार में दिया था.