कामिया जानी का पूर्व IAS अधिकारी और बीजेडी के नेता वीके पांडियन के साथ भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में बात करने का वीडियो वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया है.
ओडिया की बीजेपी यूनिट ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कामिया जानी बीफ (गोमांस) को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है, उन्हें पुरी के प्रतिष्ठित भगवान जगन्नाथ मंदिर में एंट्री की अनुमति कैसे दी गई.
ओडिशा भाजपा के महासचिव जतिन मोहंती ने उन पर करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
एक वायरल वीडियो में कामिया वीके पांडियन के साथ जगन्नाथ मंदिर परिसर में बात करते हुए और महाप्रसाद खाते हुए दिख रही हैं.
कामिया जानी एक जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, कंटेंट क्रिएटर और ट्रैवल ब्लॉगर हैं.
कामिया जानी कर्ली टेल्स कंपनी की फाउंडर हैं और फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टा पर काफी फेमस हैं.
अपने चैनल Curly Tales के जरिए कामिया जानी फूड ब्लॉगिंग और ट्रैवल ब्लॉगिंग दोनों काम करती हैं. वह बड़ी फूड चेन और ट्रैवल कंपनी के खर्चों पर देश-विदेश घूमती हैं.
वह आए दिन कई जाने-माने सेलेब्रिटीज के साथ खाना खाने की वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करती हैं.
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से लेकर दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राहुल गांधी समेत देश के सारे बड़े खिलाड़ियों, एक्टर-एक्ट्रेस, नेताओं के साथ ब्रंच या डिनर पर जा चुकी हैं.
कामिया जानी का संडे ब्रंच काफी फेमस शो है. इसके ये वीडियो अपने चैनल, पेज और वेबसाइट पर शेयर करती हैं। कामिया जानी के कमाई का भी सबसे बड़ा सोर्स यही है.
कामिया जानी की नेटवर्थ करोड़ों में है. कामिया जानी एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. मुंबई में उनका एक आलीशान घर है. कामिया का हर ट्रिप स्पॉन्सरशिप या पेड होता है. वह ब्रांड प्रमोशन भी करती हैं.