इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम है. राज अपनी बीवी से बेइंतहा प्यार करते हैं. राज शादी के बाद से ही हर साल अपनी खूबसूरत-सी बीवी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की साल 2007 में शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों मियां-बीवी एक साथ करवा चौथ का व्रत रखते हैं. इस बात का खुलासा खुद अभिषेक ने अपने ट्वीट में किया था
इंडियन क्रिकेट स्टाक विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ियों में से एक है. विराट भी अनुष्का के लिए करवा चौथ का निर्जल व्रत रखते हैं. इसकी जानकारी खुद विराट ने एक पोस्ट के जरिए दी थी.
बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रणवीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो हर साल दीपिका के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. इसका खुलासा एक्टर ने साल 2018 में एक इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया था कि, 'पिछले दो साल से हम एकसाथ करवा चौथ का व्रत रख रहे हैं. ये पहली बार है, जब ताहिरा व्रत नहीं रख पा रही हैं.. इसलिए मैंने अकेले ही ये व्रत करने का फैसला लिया..' बता दें कि साल 2018 में ताहिरा को ब्रैस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था. इसी वजह से वो व्रत नहीं रख पाई थी.