शादी के पहले आयरा के लिए पति का रोमांटिक पोस्ट
आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी से पहले उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं जिसके लिए उनके पति ने उनके लिए रोमांटिक पोस्ट किया है.
नुपुर ने आयरा संग अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसमें आमिर की लाडली रेड कलर की साड़ी में दिख रही हैं, वहीं नुपुर रेड कुर्ते के साथ गोल्डन पगड़ी बांधे हैं.
नुपुर ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें दोनों एक-दूसरे को खाना खिला रहे हैं जिसमें उनका प्यार साफ दिख रहा है.
आज आयरा खान और नुपुर शिखरे की हल्दी सेरेमनी है.
इनकी हल्दी की रस्म के लिए आमिर की दोनों एक्स वाइफ अपने दामाद के घर पहुंची है.