मानुषी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, - A night I get to play princess. कहना गलत नहीं होगा कि वो एकदम प्रिंसेज ही लग रही हैं.
मानुषी ने सैटिन लाइनिंग वाला ऑफ-द-शोल्डर ब्रालेट टॉप पहना है और इसके साथ मैचिंग मैक्सी स्कर्ट को पेयर किया है.
ड्रेस के साथ केप पेयर किया है जिसे शिमरिंग शीर फैब्रिक से बनाया गया है. यह ड्रेस को और भी ग्लैमरस बनाता है.
मानुषी छिल्लर का गाउन दिखने में बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश है.
न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, कॉन्टोर्ड चीक्स, हाइलाइटर और न्यूड लिपस्टिक के साथ इनका मेकअप काफी क्लासी नजर आया. हेयर स्टाइल में इन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स को चुना.
सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट शीफा जे गिलानी ने मानुषी का लुक पूरा करने के लिए एक स्लीक डायमंड चोकर नेकलेस, स्टड इयररिंग्स और हाई हील्स को पेयर किया.