share--v1

Deepika-Ranveer: एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

Deepika-Ranveer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 8 में जाएंगे जहां दोनों ने अपनी शादी की वीडियो से लेकर अपने रिश्ते के बारे में काफी कुछ शेयर किया.

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 26 October 2023, 01:58 PM IST
फॉलो करें:
फॉलो करें:
Courtesy: deepika padukone###ranveer singh

करण जौहर का सबसे फेमस शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 8 की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. इस सीजन का प्रोमो आ चुका है जिसमें दीपिका और रणवीर सिंह साथ में नजर आने वाले है.

Courtesy: deepika padukone###ranveer singh

इस दौरान की तस्वीरें दीपिका पादुकोण ने शेयर की है जिसको काफी लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं.

Courtesy: deepika padukone###ranveer singh

दोनों की शादी की 5 साल हो गए है और इसके साथ ही इनकी शादी का वीडियो भी सामने आया है.

Courtesy: deepika padukone###ranveer singh

इस वीडियो में दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं.

Courtesy: deepika padukone###ranveer singh

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी का हर कोई फैन है और इन दोनों को काफी पसंद करता है.