प्री वेडिंग में राधिका मर्चेंट ने अपने लुक्स से ढाया कहर
राधिका मर्चेंट का ये गोल्डन लंहगा उन पर काफी अच्छा लग रहा था.
राधिका का ये पिंक कलर का गाउन जो कि उनके लुक को चार चांद लगा रहा है.
राधिका मर्चेंट का ये लुक जो कि काफी कूल लग रहा है. इसकोआप कॉकटेल पार्टी या फिर बैचलर पार्टी में भी पहन सकते हैं.
फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किया हुआ ये लहंगा जिसमें तीन रंग है.जो कि लाइट पिंक, ब्राउन और ब्लू-ग्रीन कलर का भी है.
इस व्हाइट आउटफिट में राधिका की सादगी आपका दिल जीत लेगी. इसमें एक्ट्रेस ने डायमंड का चोकर कैरी किया है.