share--v1

BB 17 Weekend Ka Vaar: किसी पर भड़कते तो किसी का सपोर्ट करते दिखे सलमान खान, जानें पूरी डिटेल

BB 17 Weekend Ka Vaar: हर दिन के साथ ये शो और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है. वहीं अब आने वाले एपिसोड में अबतक की सबसे बड़ी लड़ाई देखने को मिलने वाली है.

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 21 October 2023, 01:39 PM IST
फॉलो करें:
फॉलो करें:
Courtesy: Bigg Boss 17

‘बिग बॉस 17’ का शानदार तरीके से आगाज हो चुका है. शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे है.

Courtesy: Bigg Boss 17

शो में इस शनिवार पहला वीकेंड का वार होने वाला है जिसमें सलमान खान लोगों पर भड़कते दिखाई देंगे.

Courtesy: Bigg Boss 17

इस बार हर किसी को इंतजार है कि सलमान खान किस पर बरसेंगे और किसका साइड लेंगे.

Courtesy: Bigg Boss 17

आज हर कोई वीकेंड के वार और सलमान खान के मूड का इंतजार कर रहा है.

Courtesy: Bigg Boss 17

खबरों की मानें तो सलमान खान अभिषेक कुमार पर काफी ज्यादा गुस्सा होने वाले हैं.

Courtesy: Bigg Boss 17

वहीं वो ईशा मालवीय को भी उनके डबल स्टैंड के लिए खरी खोटी सुनाएंगे.

Courtesy: Bigg Boss 17

साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन का सपोर्ट कर सकते हैं.