इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 का 59वां मैंच रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना पाई. इसी के साथ पंजाब राजस्थान को 10 रन से हराकर प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर है. राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 50 और धुर्व जुरैल ने सर्वाधिक 53 रन बनाए. इससे पहले पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए. राजस्थान की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर चुकी है.
07:16:57 PM
पंजाब ने रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान को 10 रन से हरा दिया है.
07:00:01 PM
राजस्थान का पांचवां विकेट गिर गया है. शिमरोन हेटमायर 11 रन पर आउट हो गए हैं.
06:40:14 PM
पंजाब को चौथी सफलता मिली है. रियान पराग 13 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
06:26:58 PM
राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा. संजू सैमसन 20 रन बनाकर आउट.
06:18:09 PM
जायसवाल 50 रन पर आउट हो गए. उनका विकेट हरप्रीत बरार ने लिया.
06:11:51 PM
राजस्थान का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. यशस्वी जायसवाल 50 रन पर खेल रहे हैं.
05:57:22 PM
राजस्थान का पहला विकेट गिर गया है. वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंदों पर शानदार 40 रन बनाए.
05:45:23 PM
राजस्थान का स्कोर 3 ओवर के बाद 50 रन से ऊपर हो गया है.
05:44:49 PM
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. उन्हें जीतने के लिए 220 रन चाहिए.
05:18:02 PM
राजस्थान को पंजाब ने 220 रन का लक्ष्य दिया है. पंजाब ने निर्धारत 20 ओवरों में 5 विकेट पर 219 रन बनाए.
04:54:54 PM
आकाश मधवाल ने वढेरा को 70 रन आउट किया. इसी के साथ पंजाब का पांचवां विकेट गिर गया.
04:49:36 PM
15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 147/4. नेहाल वढेरा 63 रन बनाकर खेल रहे हैं.
04:24:42 PM
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को रियाग पराग ने 30 रन पर आउट किया.
04:18:32 PM
पंजाब किंग्स को अय्यर-वढेरा ने संभाल लिया है. 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 88 रन है.
04:07:53 PM
पहले पावर प्ले में पंजाब ने 3 विकेट खोकर 58 रन बनाए हैं.
03:54:02 PM
पंजाब किंग्स के पहले पावरप्ले में तीन विकेट गिर गए हैं. 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 39 रन है.
03:43:18 PM
पंजाब किंग्स को पहला झटका तुषार देशपांडे ने दिया. उन्होंने प्रियांश आर्या को 9 रन पर आउट किया.
03:34:26 PM
पंजाब ने बैटिंग शुरू की. प्रभसिमरण सिंह और प्रियांश आर्या क्रीज पर मौजूद हैं.
03:03:52 PM
पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
02:22:57 PM
जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 के आखिरी हिस्से में नहीं लौटे हैं और नितीश राणा चोट के कारण बाहर हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए राहत की बात ये है कि कप्तान संजू सैमसन की चोट से वापसी से उबर चुके हैं.
02:18:28 PM
आईपीएल 2025 में रविवार को खेले जाने वाले डबल हेडर का पहला मुकाबला राजस्थान बनाम पंजाब होगा.