menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: पंजाब की रोमांचक जीत, राजस्थान को 10 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर चुकी है, लेकिन वो पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच आईपीएल की हिस्ट्री में अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से आरआर ने 17 मुकाबले जीते हैं. पंजाब सिर्फ 12 मैच ही जीत पाई है.

IPL 2025 RR vs PBKS  Match
Courtesy: Social media

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 का 59वां मैंच रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना पाई. इसी के साथ पंजाब राजस्थान को 10 रन से हराकर प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर है. राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 50 और धुर्व जुरैल ने सर्वाधिक 53 रन बनाए. इससे पहले पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए. राजस्थान की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर चुकी है.

07:16:57 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: पंजाब की रोमांचक जीत, राजस्थान को 10 रन से हराया

 पंजाब ने रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान को 10 रन से हरा दिया है.

07:00:01 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: राजस्थान का पांचवां विकेट गिरा

राजस्थान का पांचवां विकेट गिर गया है.  शिमरोन हेटमायर 11 रन पर आउट हो गए हैं.

06:40:14 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: राजस्थान का चौथा विकेट गिरा

पंजाब को चौथी सफलता मिली है. रियान पराग 13 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. 

06:26:58 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: राजस्थान को लगा तीसरा झटका

राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा. संजू सैमसन 20 रन बनाकर आउट.

06:18:09 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: जायसवाल 50 रन पर हुए आउट

जायसवाल 50 रन पर आउट हो गए. उनका विकेट हरप्रीत बरार ने लिया.

06:11:51 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: राजस्थान का स्कोर 100 रन के पार

राजस्थान का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. यशस्वी जायसवाल 50 रन पर खेल रहे हैं.

05:57:22 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: राजस्थान को लगा पहला झटका

राजस्थान का पहला विकेट गिर गया है. वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंदों पर शानदार 40 रन बनाए. 

05:45:23 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: राजस्थान का स्कोर 50 के पार

राजस्थान का स्कोर 3 ओवर के बाद 50 रन से ऊपर हो गया है.

05:44:49 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. उन्हें जीतने के लिए 220 रन चाहिए.

05:18:02 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: राजस्थान को पंजाब ने दिया 220 रन का लक्ष्य

 राजस्थान को पंजाब ने 220 रन का लक्ष्य दिया है. पंजाब ने निर्धारत 20 ओवरों में 5 विकेट पर 219 रन बनाए.

04:54:54 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: आकाश मधवाल ने वढेरा को आउट किया

आकाश मधवाल ने वढेरा को 70 रन आउट किया. इसी के साथ पंजाब का पांचवां विकेट गिर गया.

04:49:36 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 147/4

15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 147/4. नेहाल वढेरा 63 रन बनाकर खेल रहे हैं.

04:24:42 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: अय्यर को रियान पराग ने किया आउट

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को रियाग पराग ने 30 रन पर आउट किया.

04:18:32 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: पंजाब किंग्स को अय्यर-वढेरा ने संभाला

पंजाब किंग्स को अय्यर-वढेरा ने संभाल लिया है. 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 88 रन है.

04:07:53 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: पहले पावर प्ले में पंजाब ने बनाए 58 रन

पहले पावर प्ले में पंजाब ने 3 विकेट खोकर 58 रन बनाए हैं. 

03:54:02 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: पंजाब किंग्स के तीन विकेट गिरे

पंजाब किंग्स के पहले पावरप्ले में तीन विकेट गिर गए हैं.  4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 39 रन है.

03:43:18 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: पंजाब का पहला विकेट गिराा

पंजाब किंग्स को पहला झटका तुषार देशपांडे ने दिया. उन्होंने प्रियांश आर्या को 9 रन पर आउट किया.

03:34:26 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: पंजाब ने शुरू की बैटिंग

पंजाब ने बैटिंग शुरू की. प्रभसिमरण सिंह और प्रियांश आर्या क्रीज पर मौजूद हैं. 

03:03:52 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया फैसला

पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

02:22:57 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: जोफ्रा आर्चर नहीं लौटे, सैमसन की वापसी से राजस्थान को राहत

जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 के आखिरी हिस्से में नहीं लौटे हैं और नितीश राणा चोट के कारण बाहर हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए राहत की बात ये है कि कप्तान संजू सैमसन की चोट से वापसी से उबर चुके हैं.

02:18:28 PM

IPL 2025 RR vs PBKS Match Updates: राजस्थान रॉयल्स की पंजाब किंग्स से टक्कर

आईपीएल 2025 में रविवार को खेले जाने वाले डबल हेडर का पहला मुकाबला राजस्थान बनाम पंजाब होगा.

Topics