IPL 2025, PBKS vs DC Live Score Update: पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. पंजाब ने इस वक्त तक 1 विकेट के नुकसान पर 70 से अधिक रन बना लिए हैं. पीबीकेएस के लिए इस समय क्रीज पर प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं. इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ये मुकाबला दोनों टीमें के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंक जो भी मैच में जीत हासिल करेगा, वो प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाएगा. पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ को हराया था. तो वहीं दिल्ली का पिछला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ रद्द हो गया था. पंजाब की टीम इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. तो वहीं दिल्ली की टीम पांचवें नंबर पर काबिज हैं.
10:24:43 PM
पंजाब और दिल्ली का मैच रद्द, धर्मशाला में ब्लैकआउट, स्टेडियम कराया गया खाली.
09:31:23 PM
पंजाब को पहला झटका, प्रियांश 70 रन बनाकर आउट.
08:58:07 PM
पंजाब ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने पहले विकेट के लिए ही 50 रन पूरे कर लिए हैं.
08:33:17 PM
पंजाब की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. उनके लिए इस समय क्रीज पर प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या क्रीज पर मौजूद हैं.
08:26:20 PM
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन.
इंपैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, मुकेश कुमार, विप्रज निगम, त्रिपुराना विजय.
08:25:46 PM
प्रभसिनरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिंस, मार्को जैंसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
इंपैक्ट प्लेयर: विजयकुमार विशक, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर.
08:17:18 PM
पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
08:05:02 PM
धर्मशाला में बारिश रूक गई है और इस मुकाबले के लिए टॉस 8:15 पर होने वाला है. तो वहीं मुकाबला 8:30 बजे से शुरु होगा.
07:51:51 PM
धर्मशाला में बारिश फिलहाल रूक गई है और 8 बजे इस मुकाबले के लिए अंपायर निरीक्षण करेंगे.
07:02:15 PM
पंजाब और दिल्ली के इस मुकाबले से पहले धर्मशाला में बारिश जारी है और इस वजह से टॉस में देरी हो रही है.
06:27:09 PM
पंजाब और दिल्ली की टीम ने आईपीएल के इतिहास में अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है. तो वहीं दिल्ली ने 16 मैचों में बाजी मारी है.