menu-icon
India Daily

LIVE IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Score: साउथ अफ्रीका ने 408 रन से जीता गुवाहाटी टेस्ट, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Score: गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम संघर्ष कर रही है. पांचवें दिन का खेल जारी है और अब टीम इंडिया के पास चुनौती है कि वे इस मुकाबले को बचा पाएगी या नहीं.

IND vs SA 2nd Test Day 5 Live Score
Courtesy: IDL

गुवाहाटी: भारत को गुवाहाटी टेस्ट में हराकर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया की दूसरी पारी 201 रन पर सिमट गई. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने 408 रन से टेस्ट जीतने के साथ ही दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर लिया. हार्मर ने मेहमान टीम की तरफ से सर्वाधिक 6 विकेट लिए. बता दें कि  अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और इसी के साथ मेजबान को 549 रनों का लक्ष्य दिया था.

12:37:35 PM

साउथ अफ्रीका ने 408 रन से जीता गुवाहाटी टेस्ट

 साउथ अफ्रीका ने 408 रन से गुवाहाटी टेस्ट जीत लिया है. भारत की दूसरी पारी 201 रन पर आउट हो गई. उसे जीतने के लिए 549 रन चाहिए था.

12:31:51 PM

भारत के 9 विकेट गिरे

भारत के 9 विकेट गिर गए हैं. नीतीश कुमार रेड्डी के बाद रविंद्र जडेजा भी आउट हो गए हैं. 

12:31:05 PM

नीतीश

12:21:12 PM

वांशिगटन सुंदर हुए आउट

वांशिगटन सुंदर 16 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट हार्मर ने लिया और उनका विकेट मार्क्रम ने लिया.

11:31:05 AM

भारत ने 100 रन किए पूरे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में टीम इंडिया की स्थिति खराब है. हालांकि, भारत ने 100 रन पूरे कर लिए हैं लेकिन उन्होंने 6 विकेट गंवा दिए हैं.

11:26:59 AM

भारत को लगा छठा झटका

भारत को इस मुकाबले में छठा झटका लगा है और सेनुरन मुथुसामी ने साई सुदर्शन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. सुदर्शन 139 गेंदों पर 14 रन बनाकर ऑउट हुए.

11:25:15 AM

गुवाहाटी टेस्ट में दूसरे सेशन का खेल शुरु

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पांचवें दिन दूसरे सेशन का खेल शुरु हो चुका है.

11:02:25 AM

गुवाहाटी में हुआ टी ब्रेक

गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पांचवें दिन टी ब्रेक हो चुका है और भारत को रविंद्र जडेजा और साई सुदर्शन से उम्मीद है.

10:09:24 AM

भारतीय टीम ने गंवाया 5वां विकेट

टीम इंडिया की स्थिति गुवाहाटी टेस्ट में बेहद खराब नजर आ रही है. टीम इंडिया ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. साइमन हार्मर ने भारत के कप्तान ऋषभ पंत को 13 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

09:55:56 AM

भारत ने पार किया 50 रनों का स्कोर

भारत ने गुवाहाटी टेस्ट में 50 रनों के स्कोर को पार कर लिया है. भारत के लिए इस समय साई सुदर्शन और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं.

09:35:49 AM

भारत को लगा चौथा झटका

टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट में चौथा झटका लगा है. साइमन हार्मर ने ध्रुव जुरेल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. जुरेल 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर ऑउट हुए.

09:32:29 AM

भारत ने गंवाया तीसरा विकेट

भारतीय टीम ने गुवाहाटी टेस्ट में अपनी तीसरा विकेट गंवा दिया है. साइमन हार्मर ने कुलदीप यादव को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. कुलदीप 38 गेंदों पर 5 रन बनाकर ऑउट हुए.

09:17:46 AM

कुलदीप यादव को भी मिला जीवनदान

साई सुदर्शन के बाद अब कुलदीप यादव को भी जीवनदान मिला है. साइमन हार्मर की गेंद पर कैच स्लिप में गया था लेकिन एजन मार्क्रम इस कैच को लपक नहीं पाए और इसी के साथ कुलदीप को जीवनदान मिला है.

09:15:51 AM

साई सुदर्शन को नो बॉल पर मिला जीवनदान

भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे साई सुदर्शन को जीवनदान मिला है. उनका कैच लेग साइड पर लपका गया था लेकिन मार्कों जैंसन की ये गेंद नो बॉल थी.

09:06:50 AM

गुवाहाटी में पांचवें दिन का खेल हुआ शुरु

गुवाहाटी टेस्ट में पांचवें दिन का खेल शुरु हो चुका है. टीम इंडिया के लिए साई सुदर्शन और कुलदीप यादव मैदान पर उतर चुके हैं.

08:41:02 AM

क्या गुवाहाटी टेस्ट बचा पाएगी टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. टीम इंडिया को लेकर सवाल है कि क्या भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को बचा पाएगी या नहीं.

Topics