menu-icon
India Daily

LIVE Putin India Visit LIVE: पुतिन की भारत यात्रा को देखते हुए दिल्ली में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत यात्रा पर आ रहे हैं. अब से कुछ ही देर में पुतिन दिल्ली की धरती पर कदम रखेंगे. यहां पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और पीएम मोदी के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Putin india visit
Courtesy: x

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को दो दिवसी यात्रा पर भारत आ रहे हैं. यहां वह 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों जैसे व्यापार, निवेश, अर्थव्यवस्था और रक्षा पर चर्चा करेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू रूस के राष्ट्रपति पुतिन को रिसीव करेंगी और उनके सम्मान में एक भोज का भी आयोजन करेंगी. पुतिन के साथ उनके कुछ अधिकारी व व्यापारी भी साथ आ रहे हैं.

08:59:33 PM

दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

पुतिन की भारत यात्रा को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

 

08:50:50 PM

पीएम ने पुतिन को दिया रात्रि भोज

रूस के राष्ट्रपति पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर आज भारत पहुंचे. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर रात्रि भोज का आयोजन किया.

08:26:51 PM

अपने मित्र का स्वागत कर खुशी हुई: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा- अपने मित्र, राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. आज शाम और कल हमारी बातचीत का बेसब्री से इंतज़ार है. भारत-रूस मित्रता समय की कसौटी पर खरी उतरी है और इससे हमारे लोगों को बहुत लाभ हुआ है.

 

08:00:19 PM

रूस के विदेश मंत्रालय ने पुतिन के भारत दौरे पर क्या कहा

रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के स्टेट विजिट के लिए भारत आ गए हैं. रूसी नेता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से पर्सनल स्वागत किया.

 

07:53:26 PM

7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचा पीएम मोदी और पुतिन का काफिला

प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन का काफिला पीएम के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंच चुका है. पीएम के आवास पर पुतिन का रात्रि भोज का कार्यक्रम है.

07:40:27 PM

पालम एयरपोर्ट से रवाना हुए मोदी और पुतिन

पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन का काफिला दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से रवाना हो चुका है. दोनों नेता एक ही कार में सवार हैं.

 

07:29:00 PM

एक ही कार में बैठकर रवाना हुए पीएम और पुतिन

राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी एक ही कार में बैठकर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से रवाना हुए.

 

07:19:59 PM

पीएम मोदी ने पुतिन को लगाया गले

राष्ट्रपति पुतिन आखिरकार अपने प्लेन से बाहर आए. एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने पहुंचे पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन आगे बढ़कर गले से लगा लिया.

 

07:16:51 PM

पुतिन के स्वागत में भारत ने बिछाया रेड कार्पेट

भारत ने रेड कार्पेट बिछाकर पुतिन का स्वागत किया है.

07:10:47 PM

दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ पुतिन का विमान

रूस के राष्ट्रपति पुतिन का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है. कुछ ही देर में पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन को रिसीव करेंगे.

 

06:56:29 PM

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे पुतिन

रूस के राष्ट्रपति पुतिन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद उन्हें रिसीव किया है.

06:47:58 PM

भारत पहुंचे पुतिन

रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी खुद उनके स्वागत में पालम एयरपोर्ट पहुंचे हैं.

06:35:02 PM

पालम एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी

रूस के राष्ट्रपति पुतिन को रिसीव करने के लिए पीएम मोदी पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.

06:08:51 PM

पुतिन को रिसीव करने जा सकते हैं पीएम मोदी

रूसी राष्ट्रपति पुतिन कुछ ही देर में दिल्ली पहुंचने वाले हैं. खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद पुतिन को रिसीव करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा सकते हैं.

05:37:25 PM

भारत को रूस के साथ व्यापार घाटे में सुधार की उम्मीद

पुतिन की भारत यात्रा आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इस यात्रा से भारत को रूस के साथ व्यापार घाटे में सुधार की उम्मीद है.

 

05:28:11 PM

राजनाथ सिंह ने रूसी रक्षा मंत्री से की बातचीत

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव ने सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर 22वीं भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की.

04:41:26 PM

भारत के लिए रवाना हुए पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. अब से कुछ ही देर में वह राजधानी दिल्ली में कदम रखेंगे.