menu-icon
India Daily

14 साल की मासूम पर पड़ा भाइयों का काला साया, बहन को शराब पिलाकर हैवानों ने किया रेप

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक 14 साल की लड़की के साथ उसके तीन चचेरे भाइयों ने शादी के दौरान गैंगरेप किया है. शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और खेत में घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
MP Gangrape -India Daily
Courtesy: Social Media

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के खाचरौद तहसील के एक गांव में 14 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ उसके तीन चचेरे भाइयों ने गैंगरेप किया. यह वारदात बुधवार रात को एक शादी समारोह के दौरान हुई. आरोपी लड़की को कमरे से उठाकर खेत ले गए. वहां शराब पिलाकर बेहोश किया और फिर क्रूरता की हद पार कर दी. रात देर तक फरार रहने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. 

दो आरोपी नाबालिग हैं जबकि तीसरे की उम्र 30 साल है. पीड़िता को प्राथमिक इलाज के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है. यह मामला पूरे इलाके में सनसनी फैला रहा है. परिवार और समाज में गुस्सा भरा हुआ है.  

शादी के माहोल में किया नाबालिग का रेप

यह घटना उज्जैन जिले के खाचरौद तहसील के एक छोटे से गांव में घटी. बुधवार रात को गांव में एक शादी का आयोजन था. शाम से ही रौनक छाई हुई थी. लोग खाने पीने और नाच गाने में मशगूल थे. रात करीब 10 बजे तक सब कुछ सामान्य चल रहा था. लेकिन जैसे ही लोग सोने चले गए, तीन चचेरे भाई 14 साल की चचेरी बहन को निशाना बनाने की सोचने लगे. वे रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए लड़की के कमरे में घुस गए. उसे जबरदस्ती उठाया और पास के खेत की ओर ले चले. लड़की ने चीखने की कोशिश की लेकिन आरोपी उसे धमकाते रहे. खेत पहुंचते ही उन्होंने खुद शराब पी. फिर पीड़िता को भी जबरन पिलाई. शराब का नशा लड़की को इतना चढ़ गया कि वह बेहोश हो गई. इसी हालत में तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. काम बनते ही वे उसे वहीं छोड़कर भाग निकले. पूरी रात लड़की बेहोशी की हालत में पड़ी रही. सुबह होते ही उसके शरीर पर चोट के निशान साफ दिखने लगे.  

छोटी बहन ने खोला राज  

रात करीब 11 बजे पीड़िता की छोटी बहन को कुछ शक हुआ. वह कमरे में आई तो बहन गायब थी. चिंता में वह पिता के पास पहुंची. पिता को जगाकर पूरी बात बताई. पिता का कलेजा बैठ गया. वे तुरंत बाहर निकले और खेत की ओर दौड़े. वहां बेटी को बेहोश हालत में पाया. खून से सना बदन देखकर आंसू रुक न पड़े. बिना देर किए वे बेटी को गोद में उठाकर खाचरौद सिविल अस्पताल की ओर भागे. रास्ते भर पिता रोते रहे. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने हालत देखी. प्राथमिक उपचार शुरू किया. डॉक्टरों को घटना का शक हुआ तो उन्होंने तुरंत खाचरौद पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम अस्पताल पहुंची. पीड़िता को स्थिर करने के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहां बेहतर इलाज मिला.