नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समय गंभीर ऑपरेशनल चुनौतियों से जूझ रही है. शुक्रवार को इंडिगो ने 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि कई उड़ानें घंटे भर देरी से चलीं. इससे दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद सहित कई बड़े एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालात बिगड़ने पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की और सभी को एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांचने को कहा.
दिल्ली एयरपोर्ट के अनुसार तकनीकी और संचालन से जुड़ी समस्याओं के चलते उड़ानों के शेड्यूल बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. एयरपोर्ट ने बताया कि ऑन-ग्राउंड टीमें लगातार काम कर रही हैं ताकि यात्रियों की दिक्कतों को कम किया जा सके. एयरपोर्ट की ओर से लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील भी की गई है. ऑपरेशनल संकट के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 220 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.
IndiGo cancels all departing domestic flights from Delhi airport till Friday midnight: Airport operator DIAL. pic.twitter.com/g3EasP48XD
— Press Trust of India (@PTI_News) December 5, 2025
बेंगलुरु में 100 से अधिक और हैदराबाद में 90 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं. देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी उड़ानों में देरी का सिलसिला जारी रहा. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा परिस्थितियों में उड़ानों की समय-सारणी अचानक बदल सकती है. इसलिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ग्राहक सेवा से अपनी फ्लाइट स्टेटस की पुष्टि कर लें.
भीड़ और देरी को देखते हुए यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की भी सलाह दी गई है. इंडिगो के सीईओ ने कहा कि वर्तमान स्थितियों में समय पर उड़ानें शुरू करना बेहद मुश्किल हो गया है. उन्होंने स्वीकार किया कि ऑपरेशनल चुनौतियों को दूर करने के लिए टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं, लेकिन स्थिति सामान्य होने में अभी समय लग सकता है. लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी की स्थिति बनी हुई है. कई एयरपोर्ट पर लंबी कतारें और भीड़ देखी गई.
गुरुवार को भी इंडिगो ने 550 से अधिक उड़ानें रद्द की थीं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यह लगातार तीसरा दिन है जब उड़ानें रद्द होने का सिलसिला जारी रहा. एयरलाइन ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर जांच लें और केवल आधिकारिक चैनलों पर भरोसा करें.