Parliament winter session live: संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष ने वायु प्रदूषण संकट पर भी चर्चा कराने की मांग की जिसे कई श्वसन संबंधी बीमारियों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों में, का कारण माना जा रहा है. कांग्रेस सांसदों ने वायु संकट पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया तथा केंद्र से प्रदूषण को राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने का आग्रह किया.
06:46:02 PM
लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
05:40:54 PM
केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे तंबाकू को छोड़ कर दूसरी नगदी फसलें उगाएं.
04:30:17 PM
केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 पर राज्यसभा में चर्चा चल रही है. बता दें कि इसमें तंबाकू उत्पादों पर नया उत्पाद शुल्क लगाने का प्रावधान है. दरअसल GST मुआवजा उपकर समाप्त होने के बाद भी कर भार समान बना रहेगा. बता दें कि GST मुआवजा उपकर 2017 में लागू हुआ था ताकि राज्यों को GST से होने वाली राजस्व हानि की भरपाई की जा सके. 2025 में राज्यों को मुआवजा देने की अवधि खत्म हो रही है.
03:18:16 PM
स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया.
02:05:07 PM
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने राहुल गांधी के पुतिन से मिलने देने वाले बयान पर कहा- हमारी सरकार ने हमारी डेमोक्रेसी की परंपराओं को ताक पर रख दिया है. उन्हें डेमोक्रेसी या उसकी परंपराओं पर कोई भरोसा नहीं है. लोकसभा में हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी हैं और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे हैं, लेकिन BJP सरकार ने इस परंपरा को कमजोर कर दिया है. और यह देश की इज्जत के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
02:05:34 PM
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के भारत दौरे को लेकर संसद पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि मैं बाहर से आने वाले लोगों से मिलूं. मोदी जी और विदेश मंत्रालय इस नियम का पालन नहीं करते हैं. यह उनकी इनसिक्योरिटी है. राहुल ने कहा- हमारे सभी के साथ रिश्ते हैं. लीडर ऑफ ऑपोजिशन एक अलग नजरिया देते हैं. हम भी भारत को रिप्रेजेंट करते हैं. यह सिर्फ सरकार नहीं करती है.
12:44:26 PM
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर गिरने पर केंद्र सरकार की आलोचना की. सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए खड़गे ने कहा कि मौजूदा सरकार के राज में दुनिया में भारतीय मुद्रा का कोई मूल्य नहीं है. खड़गे ने कहा कि सरकारी नीतियों ने रुपये को कमज़ोर किया है और दुनिया में भारतीय मुद्रा का "कोई मूल्य" नहीं है.
11:49:40 AM
संसद शीतकालीन सत्र लाइव: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दल दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है. एएनआई के अनुसार, सांसदों को ऑक्सीजन मास्क पहने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करने के लिए एक बैनर पकड़े हुए देखा गया, जिस पर लिखा था, "मौसम का मजा लीजिए".
11:44:19 AM
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से पहले, रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव संसद पहुंचे हैं.
#WATCH | Delhi: First Deputy Prime Minister of the Russian Federation, Denis Manturov arrives at the Parliament. pic.twitter.com/D1N3oeXT3k
— ANI (@ANI) December 4, 2025
11:42:18 AM
आज संसद के बाहर विपक्षी सांसदों द्वारा वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बच्चे और वरिष्ठ नागरिक इससे प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा, "स्थिति साल दर साल बदतर होती जा रही है. हर साल सिर्फ़ बयानबाज़ी होती है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. हम सभी ने कहा है कि सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए और हम सभी उनके साथ खड़े हैं. यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है कि हम एक-दूसरे पर उंगली उठाएँ." उन्होंने आगे कहा, "हमें किस मौसम का आनंद लेना चाहिए? बाहर की स्थिति देखिए. जैसा सोनिया जी ने कहा, बच्चे साँस नहीं ले पा रहे हैं. उन्हें अस्थमा है, और उनके जैसे वरिष्ठ नागरिकों को साँस लेने में तकलीफ़ हो रही है."
11:41:41 AM
विपक्षी सांसदों ने दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में पिछले एक महीने से ज़्यादा समय से जारी वायु प्रदूषण के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले बुधवार को विपक्षी सांसद विरोध स्वरूप गैस मास्क पहनकर संसद पहुंचे.